दरअसल केंद्र सरकार आरसीएस योजना के तहत नए नगरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की तैयारी में लगी है। इसके लिए केंद्र सरकार छोटे शहरों की उड़ानों के लिए अनुदान देती है। इसी योजना में इंदौर से राजस्थान के किशनगढ़, कर्नाटक के बेलागावी और महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए हवाई सेवा शुरु की गई है जिनका किराया काफी कम है। नियमानुसार इन छोटी उड़ानों के लिए तीन साल के लिए अनुदान मिलता है, जिससे यात्रियों को खासा लाभ हो रहा है।
खास बात यह है कि इन शहरों के पास के बड़े नगरों का किराया काफी अधिक है। जैसे जयपुर के लिए उड़ान का किराया करीब पांच हजार रुपये है जबकि उसके पास स्थित किशनगढ़ के लिए टिकट मात्र 2500 रुपए में उपलब्ध है। कुछ ऐसा ही बेलागावी के लिए भी है। बेलागावी का टिकट 3500 में मिल रहा है जबकि गोवा के लिए छह से सात हजार रुपये का टिकट है। बेलागावी से गोवा मात्र 100 किलोमीटर है और यात्री वहां से सड़क मार्ग से गोवा पहुंच जाते हैं।
उड़ान कंपनियों के अधिकारी बताते हैं कि छोटे शहरों के सेक्टर को आरसीएस रूट कहते हैं जिसमें सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। यह सुविधा तीन साल के लिए है। अब दूसरे शहरों के लिए भी उड़ान की तैयारी चल रही है। यात्रियों को जल्द ही नए शहरों के लिए सस्ती उड़ानें मिलेंगी।
ऐसे हो रहा लाभ
— छोटी उड़ानों में काफी कम कीमत पर टिकट मिलता है जिससे यात्रियों को लाभ है।
— उड़ान कंपनियां को इसके लिए 50 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान मिलता है।
— उड़ान कंपनियां इसके लिए छोटे एटीआर विमानों का उपयोग करती हैं।
— छोटी उड़ानेंं लगातार चल रही हैं, बंद नहीं हुई हैं।
— छोटी उड़ानों में काफी कम कीमत पर टिकट मिलता है जिससे यात्रियों को लाभ है।
— उड़ान कंपनियां को इसके लिए 50 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान मिलता है।
— उड़ान कंपनियां इसके लिए छोटे एटीआर विमानों का उपयोग करती हैं।
— छोटी उड़ानेंं लगातार चल रही हैं, बंद नहीं हुई हैं।