पटाखा कारोबार पर जीएसटी की तलवार... दुकानें सील
इंदौरPublished: Oct 13, 2022 11:18:23 am
11 व्यापारियों पर गिरी गाज, आज होगा सही-गलत का फैसला


पटाखा कारोबार पर जीएसटी की तलवार... दुकानें सील
इंदौर। दीपावली के ठीक पहले धमाका करते हुए स्टेट जीएसटी ने मध्यप्रदेश के 59 पटाखा कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की। इंदौर में भी रीजनल पार्क पटाखा मार्केट के 11 व्यापारियों के यहां भी टीम पहुंची। देर रात तक माल और बिल का मिलान किया जा रहा था, लेकिन समय अधिक होने पर दुकानों को सील कर दिया गया। आज सुबह फिर से जांच शुरू हुई।