
जब वे युद्ध में थे तभी उन्हें वहां बहते रक्त को देखा और यह वही रक्त था जो लोग उनके साथ युद्ध में शामिल थे। यह देखकर गुरु कामन आघात हुआ इसके बाद में धर्म और आध्यात्मिक चिंतन की ओर बढ़ चले। २० वर्ष तक गुरु धैर्य, वैराग्य और त्याग की मूर्ति बनने के लिए वे एकांत में 'बाबा बकाला' नामक स्थान पर साधना करते रहे। इसके बाद में धर्म प्रसार के लिए वे कई स्थानों का भ्रमण करते रहे। आनंदपुर साहब से कीरतपुर, रोपण, सैफाबाद होते हुए वे खिआला (खदल) पहुंचे। यहां उपदेश देते हुए दमदमा साहब से होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचे। कुरुक्षेत्र से यमुना के किनारे होते हुए कड़ामानकपुर पहुंचे और यहीं पर उन्होंने साधु भाई मलूकदास का उद्धार किया।
इसके बाद गुरु तेग बहादुर जी प्रयाग, बनारस, पटना, असम आदि क्षेत्रों में गए, जहां उन्होंने आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक, उन्नयन के लिए रचनात्मक कार्य किए। इन्हीं यात्राओं में 1666 में गुरुजी के यहाँ पटना साहब में पुत्र का जन्म हुआ। जो दसवें गुरु- गुरु गोविंद सिंह बने।
इसके बाद गुरु तेग बहादुर जी प्रयाग, बनारस, पटना, असम आदि क्षेत्रों में गए, जहां उन्होंने आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक, उन्नयन के लिए रचनात्मक कार्य किए। इन्हीं यात्राओं में 1666 में गुरुजी के यहाँ पटना साहब में पुत्र का जन्म हुआ। जो दसवें गुरु- गुरु गोविंद सिंह बने।

सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान की कहानी में बहुत ही प्रसिद्ध है। यह बलिदान औरंगजेब के शासन काल में हुआ था। बात यह थी कि औरंगजेब के दरबार में एक विद्वान् पंडित आकर रोज गीता के श्लोक पढ़ता और उसका अर्थ सुनाता था, पर वह पंडित गीता में से कुछ श्लोक छोड़ दिया करता था जिसमें सब धर्म को बराबर मानने की सीख थी। एक दिन पंडित बीमार हो गया और औरंगज़ेब को गीता सुनाने के लिए उसने अपने बेटे को भेज दिया परन्तु उसे बताना भूल गया कि उसे किन किन श्लोकों का अर्थ राजा से सामने नहीं पढऩा है। पंडित के बेटे ने जाकर औरंगज़ेब को पूरी गीता का अर्थ सुना दिया। गीता का पूरा अर्थ सुनकर औरंगज़ेब को दिमाग में आया कि उसके धर्म से बड़ा भला कोई और धर्म कैसे हो सकता है। उसने बड़ा ही बुरा फैसला कर लिया, औरंगजेब ने सबको इस्लाम धर्म अपनाने का आदेश दे दिया और संबंधित अधिकारी को यह कार्य सौंप दिया। औरंगजेब ने कहा -'सबसे कह दो या तो इस्लाम धर्म कबूल करें या मौत को गले लगा लें।'
ऐसे अत्याचारों से परेशान होकर कश्मीर के पंडित गुरु तेग बहादुर के पास आए और उन्हें अपने पर हो रहे इस अत्याचार की कहानी सुनाई। और हाथ जोड़ कहा कि आप हमारे धर्म को बचाइए। गुरु तेग बहादुर जब लोगों की व्यथा सुन रहे थे, उनके 9 वर्षीय पुत्र बाला प्रीतम (गुरु गोविंदसिंह) वहां आए और उन्होंने पिताजी से पूछा- 'पिताजी, ये सब इतने उदास क्यों हैं? आप क्या सोच रहे हैं?' बच्चे की बात सुन पिता ने सारी बात बताई। प्रीतम ने फिर सवाल किया- 'इसका हल कैसे होगा?'
गुरु साहिब ने कहा- 'इसके लिए बलिदान देना होगा।'
गुरु साहिब ने कहा- 'इसके लिए बलिदान देना होगा।'
यह बात सुन प्रीतम ने कहा-' आपसे महान् पुरुष कोई नहीं है। बलिदान देकर आप इन सबके धर्म को बचाइए।'
उस बच्चे की बातें सुनकर वहां उपस्थित लोग चौंक गए और कहने लगे कि यदि आपके पिता बलिदान देंगे तो आप यतीम हो जाएंगे, आपकी मां विधवा हो जाएगीं।'
उस बच्चे की बातें सुनकर वहां उपस्थित लोग चौंक गए और कहने लगे कि यदि आपके पिता बलिदान देंगे तो आप यतीम हो जाएंगे, आपकी मां विधवा हो जाएगीं।'
बात को सुनकर बाला प्रीतम ने जवाब दिया- 'यदि मेरे अकेले के यतीम होने से लाखों बच्चे यतीम होने से बच सकते हैं या अकेले मेरी माता के विधवा होने जाने से लाखों माताएं विधवा होने से बच सकती है तो मुझे यह स्वीकार है।'
अपने पुत्र की इस बात से प्रेरित होकर गुरु तेग बहादुर जी ने तुरंत पंडितों से कहा कि आप जाकर औरंगजेब से कह दें कि यदि गुरु तेग बहादुर ने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया तो उनके बाद हम भी इस्लाम धर्म ग्रहण कर लेंगे और यदि आप गुरु तेग बहादुर जी से इस्लाम धारण नहीं करवा पाए तो हम भी इस्लाम धर्म धारण नहीं करेंगे'। औरंगजेब ने यह स्वीकार कर लिया।
अपने पुत्र की इस बात से प्रेरित होकर गुरु तेग बहादुर जी ने तुरंत पंडितों से कहा कि आप जाकर औरंगजेब से कह दें कि यदि गुरु तेग बहादुर ने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया तो उनके बाद हम भी इस्लाम धर्म ग्रहण कर लेंगे और यदि आप गुरु तेग बहादुर जी से इस्लाम धारण नहीं करवा पाए तो हम भी इस्लाम धर्म धारण नहीं करेंगे'। औरंगजेब ने यह स्वीकार कर लिया।

बलिदान
ऐसी बात सुनकर औरंगजब को बहुत तेज गुस्सा आया उसने दिल्ली के चांदनी चौक पर गुरु तेग बहादुर जी का सिर काटने का हुक्म दे डाला और गुरु जी ने 24 नवम्बर 1675 को हंसते-हंसते बलिदान दे दिया। गुरु तेग बहादुरजी की याद में उनके 'शहीदी स्थल' पर गुरुद्वारा बना है, जिसका नाम गुरुद्वारा 'शीश गंज साहिब' है।
ऐसी बात सुनकर औरंगजब को बहुत तेज गुस्सा आया उसने दिल्ली के चांदनी चौक पर गुरु तेग बहादुर जी का सिर काटने का हुक्म दे डाला और गुरु जी ने 24 नवम्बर 1675 को हंसते-हंसते बलिदान दे दिया। गुरु तेग बहादुरजी की याद में उनके 'शहीदी स्थल' पर गुरुद्वारा बना है, जिसका नाम गुरुद्वारा 'शीश गंज साहिब' है।
लेखन कार्य
गुरु तेग बहादुर जी को लिखने का बहुत शौक था। उनकी बहुत रचनाएं ग्रंथ साहब के महला 9 में संग्रहित हैं। उनके इस महािन बलिदान ने देश की 'सर्व धर्म सम भाव' की संस्कृति को सुदृढ़ बनाया। साथ ही सभी को धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
गुरु तेग बहादुर जी को लिखने का बहुत शौक था। उनकी बहुत रचनाएं ग्रंथ साहब के महला 9 में संग्रहित हैं। उनके इस महािन बलिदान ने देश की 'सर्व धर्म सम भाव' की संस्कृति को सुदृढ़ बनाया। साथ ही सभी को धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।