scriptबोर्ड की तर्ज पर शुरू हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं, मुख्यालय से ही आए प्रश्न पत्र, सिर्फ हुई फोटोकॉपी | half early examination started like board exam | Patrika News
इंदौर

बोर्ड की तर्ज पर शुरू हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं, मुख्यालय से ही आए प्रश्न पत्र, सिर्फ हुई फोटोकॉपी

9वीं और 10वीं का पर्चा 8 बजे शुरू हुआ
11वीं और 12वीं का पर्चा 11.15 बजे शुरू हुआ

इंदौरDec 09, 2019 / 07:02 pm

हुसैन अली

बोर्ड की तर्ज पर शुरू हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं, मुख्यालय से ही आए प्रश्न पत्र, सिर्फ हुई फोटोकॉपी

बोर्ड की तर्ज पर शुरू हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं, मुख्यालय से ही आए प्रश्न पत्र, सिर्फ हुई फोटोकॉपी

इंदौर. इस बार भी माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर ही अद्र्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ९वीं और 10वीं की परीक्षाएं जहां सुबह 8 बजे से शुरू हुईं। वहीं ११वीं और 12वीं का पहला पर्चा 11.15 बजे शुरू हुआ जो 2.15 बजे तक चलेगा। स्कूल प्राचार्यों के अनुसार सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र मुख्यालय से ही आए हैं। यहां सिर्फ फोटोकॉपी कराई गई है। सुबह 8 बजे से कक्षा 9 और 10वीं का सामाजिक विज्ञान और गणित का पर्चा शुरू हुआ जो कि सुबह 11 बजे तक चला। इसके बाद सुबह 11.15 से दोपहर 2.15 बजे तक कक्षा 11वीं और 12वीं का भूगोल और अर्थशास्त्र पर्चा होगा। इस परीक्षा के लिए हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य सुबह 7 बजे से ही स्कूल पहुंच गए थे।
तीन दिन में करना होगा मूल्यांकन

प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि जिस विषय की परीक्षा हो जाएगी, उस विषय के शिक्षक को तीन दिन में कॉपियों का मूल्यांकन करना होगा। 30 दिसंबर तक विमर्श पोर्टल पर परीक्षा परिणाम अपलोड करना होगा। इसी दौरान उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को भी दिखाई जाना है ताकि वे समझ सकें कि किस तरह से उनके अंक कम व ज्यादा आ सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो