scriptशीर्ष स्थान के साथ मप्र प्री-क्वार्टर फाइनल में | Hand Ball Tournament | Patrika News

शीर्ष स्थान के साथ मप्र प्री-क्वार्टर फाइनल में

locationइंदौरPublished: Nov 04, 2019 11:46:54 am

Submitted by:

Anil Phanse

राष्ट्रीय सबजूनियर हैंडबॉल स्पर्धा

शीर्ष स्थान के साथ मप्र प्री-क्वार्टर फाइनल में

शीर्ष स्थान के साथ मप्र प्री-क्वार्टर फाइनल में

इंदौर। मप्र हैंडबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में राष्ट्रीय सबजूनियर हैंडबॉल स्पर्धा में मेजबान टीम ने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्पर्धा में लीग मुकाबलों की समाप्ती के बाद मप्र की बालक टीम ने अजेय रहते हुए नॉकआउट दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में अब मप्र की भिड़ंत झारखंड से होगी। मेजबान टीम के अलावा दिल्ली, वेस्टर्न रेलवे, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्पर्धा के तीसरे दिन लीग का सबसे रोचक मुकाबला हरियाणा व राजस्थान के मध्य खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम 18-16 से विजयी रही। राजस्थान की इस जीत में विक्रम का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसमें उन्होंने मैच में 8 गोल दागे। उत्तरप्रदेश व बिहार के मुकाबले का परिणाम भी अंतिम क्षणों में निकला। मनिंदर व सुखदेव के 4-4 गोल की बदौलत उत्तरप्रदेश की टीम 19-16 से विजयी रही। लीग के अंतिम दौर के अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु के त्रिपुरा को 17-3 से, उडि़सा ने मणिपुर को 18-12 से, जम्मू-कश्मीर ने झारखंड को 12-5 से, छत्तीसगढ़ ने दादर-नगर हवेली को 18-9 से पराजित किया। यह स्पर्धा तीन मैदानों में खेली जा रही है और कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपनी चुनौती पेश कर रहे है। इस स्पर्धा के आधार पर भारतीय टीम का आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो