scriptसब जूनियर हैंडबॉल स्पर्धा में दिल्ली बना राष्ट्रीय चैंपियन | Hand ball Tournament | Patrika News

सब जूनियर हैंडबॉल स्पर्धा में दिल्ली बना राष्ट्रीय चैंपियन

locationइंदौरPublished: Nov 06, 2019 11:34:06 am

Submitted by:

Anil Phanse

मेजबान मप्र को तीसरा स्थान

सब जूनियर हैंडबॉल स्पर्धा में दिल्ली बना राष्ट्रीय चैंपियन

सब जूनियर हैंडबॉल स्पर्धा में दिल्ली बना राष्ट्रीय चैंपियन

इंदौर। दिल्ली के खिलाडिय़ों नें दमदार प्रदर्शन करते हुए सशक्त साई को 21-17 से मात देकर 36 वीं सबजूनियर बालक वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा में राष्ट्रीय चैम्पियन बनने का गौरव हांसिल किया। मेेजबान मप्र को तीसरा स्थान से संतोष करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में दिल्ली के समक्ष भारतीय खेल प्राधिकरण की चुनौती थी। मैच की शुरूआत से ही दोनों टीमों ने उम्दा खेलों का प्रदर्शन किया और हर एक गोल के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दिल्ली का जहां पासिंग गेम लाजवाब था तो साई की टीम आक्रमक होकर खेल रही थी। दूसरे हॉफ में दिल्ली की अग्रिम पंक्ती ने दमदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक गोल दागे और अपनी टीम को राष्ट्रीय विजेता का खिताब दिलवा दिया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में दिल्ली नें मेजबान मप्र को तथा भारतीय खेल प्राधिकरण नें उत्तरप्रदेश को पराजित किया था। तीसरा स्थान मप्र व उत्तरप्रदेश की टीम को सयुंक्त रूप से दिया गया है। स्पर्धा के पुरस्कार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में वितरित किए गए। अध्यक्षता चेयरमैन सुनील मधोक ने की। विशेष अतिथि के रूप में एमरल्ड के डायरेक्टर मुक्तेश सिंह, खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर विनोद प्रधान, गिरधर नागर मौजूद थे। संचालन प्रीतपाल सिंह सलूजा ने किया तथा आभार राजेश कानूनगो ने माना। पुरस्कार वितरण के दौरान स्पर्धा का सफल संचालन करने के लिए टेक्नीकल कमेटी के चेयरमैन मंगलम सिंह, रेफरी बोर्ड के डॉं ए.सर्वानंद, नेशनल कोच शिवाजी सिंधू, खुर्शीद खान तथा एमरल्ड के खेल अधिकारी अकरम खान को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस स्पर्धा देश की 30 से अधिक टीमों के 600 खिलाडिय़ों ने अपनी चुनौती पेश कि थी और बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ी इन्दौर की मेजबानी से अभिभूत नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो