VIDEO : पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान : शहरवासियों ने पौधारोपण कर हरियाली फैलाने का दिया संदेश
पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदुत, रोटरी क्लब इंदौर अपटाऊन और इंडियन मॉम्स एनजीओ ने किया पौधारोपण

इंदौर. रविवार को पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत वृहद पौधारोपण के आयोजन हुए। इंदौर में दो आयोजन रखे गए। सुबह 8.30 बजे पुलिस महाविद्यालय में पत्रिका के साथ मिलकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदुत और रोटरी क्लब इंदौर अपटाऊन ने पौधारोपण किया।

शहरवासियों के साथ रोटरी क्लब के मेंबर्स और पुलिस ट्रेनिंग के लिए पहुंची महिला आरक्षकों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा खजराना गणेश मंदिर परिसर में भी पत्रिका के साथ मिलकर इंडियन मॉम्स एनजीओ ने पौधे लगाकर हरियाली फैलाने का संदेश दिया। साथ ही देवास में भी पौधारोपण किया गया।
यहां लगाए इतने पौधे
इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर और इंदौर अपटाउन के साथ 200 पौधे रोपे गए जिसमें करीब 300 लोगों ने हिस्सेदारी की। इसके बाद दोपहर 12 बजे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। यहां 100 लोगों ने 70 पौधे रोपे। देवास में अनिलश्री नगर में सुबह 8.30 बजे 50 लोगों ने 80 पौधे रोपे।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज