scriptजिनकी मदद की उनके कारण ही करनी पड़ी आत्महत्या | He commit suicide due to those he helped | Patrika News

जिनकी मदद की उनके कारण ही करनी पड़ी आत्महत्या

locationइंदौरPublished: Jul 27, 2020 10:42:59 am

Submitted by:

Manish Yadav

एरोड्रम पुलिस ने दर्ज किया केस

Young man committed suicide by hanging himself, made video

Young man committed suicide by hanging himself, made video

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि जिनकी उसने मदद की, उनके कारण ही उसे आत्महत्या करनी पड़ी। आरोपियों ने उसके जरिए करीबन दो लाख का सामान ले लिया और जब रुपए लौटाने की बात आई तो आनाकानी करने लगे। समान देने वाले युवक को परेशान कर रहे थे और साथी रुपए देने को तैयार नहीं हो रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार घनश्याम पिता बलवंत चौहान (45) निवासी नागिन नगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने घनश्याम पिता मेवालाल निवासी आशियान पैलेस और दीपक पिता दुर्गा प्रसाद यादव निवासी गांधीनगर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि दोनों आरोपी उसके साथी ही थे। घनश्याम चौहान ने आरोपी घनश्याम को मकान बनाने के लिए एक लाख 45 हजार कीमत का बिल्डिंग मटेरियल दिलाया था। वहीं दीपक को करीबन 44 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल भी अपनी ग्यारंटी पर उधार दिलाया था। दोनों ने सामान उधार तो ले लिया, लेकिन उसके रुपए नहीं चुका रहे थे। वह ना तो वह व्यापारी को रुपये दे रहे थे और ना ही घनश्याम को रुपए वापस लौटा रहे थे। इसी के चलते वह परेशान हो गया था, क्योंकि व्यापारी उस पर रुपए वापसी के लिए दबाव बना रहे थे और साथी रुपए लौटाने में आनाकानी कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने घर में फांसी लगा ली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट और परिजनों के बयान से यह साफ हो गया कि दोनों आरोपियों के कारण ही उसने आत्महत्या की है। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो