scriptVIDEO : मेघदूत गार्डन में अलसुबह स्वास्थ्य मंत्री ने की कसरत, नष्ट किया डेंगू का लार्वा | health minister exercise in meghdoot garden indore | Patrika News

VIDEO : मेघदूत गार्डन में अलसुबह स्वास्थ्य मंत्री ने की कसरत, नष्ट किया डेंगू का लार्वा

locationइंदौरPublished: Nov 18, 2019 07:36:55 pm

लोगों से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के खिलाफ मुहिम में शामिल होने की अपील की

VIDEO : मेघदूत गार्डन में अलसुबह स्वास्थ्य मंत्री ने की कसरत, नष्ट किया डेंगू का लार्वा

VIDEO : मेघदूत गार्डन में अलसुबह स्वास्थ्य मंत्री ने की कसरत, नष्ट किया डेंगू का लार्वा

इंदौर. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट डेंगू सहित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार तडक़े विजयनगर क्षेत्र में लार्वा नष्ट करने वाली विभाग और निगम की टीम के साथ निकले। मेघदूत गार्डन के फाउंटेन के पानी में लार्वा पनपते मिले, जिन्हें नष्ट करने के बाद लोगों से मुहिम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने इस मौके पर कसरत भी की।
सोमवार सुबह 6 बजे के करीब मेघदूत गार्डन पहुंचे मंत्री सिलावट ने वहां योग और सैर करने आने वाले लोगों से बीमारियों के खिलाफ जंग में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, डेंगू व अन्य बीमारियां फैलाने वाले मच्छर के लार्वा घरों में ही पनपते हैं, इसके लिए हर शहरवासी को जागरूक होना होगा। जिस तरह इंदौर सफाई में नंबर वन है, उसी तरह डेंगू और स्वाइन फ्लू को मिटाकर स्वास्थ्य में भी नंबर वन बनना है।
VIDEO : मेघदूत गार्डन में अलसुबह स्वास्थ्य मंत्री ने की कसरत, नष्ट किया डेंगू का लार्वा
इस दौरान सिलावट ने कसरत कर अपनी फिटनेस का परिचय भी दिया। एक दिन पहले मंत्री द्वारा गठित सात अधिकारियों टीम ने इलाके में लार्वा सर्वे किया। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया, विभाग की टीम ने मेघदूत उपवन में लार्वा नष्ट करने के साथ घर-घर सर्वे किया। लोगों को समझाइश दी कि घर मे पानी जमा नहीं होने दें। गौरतलब है इंदौर में इस वर्ष अब तक डेंगू के 212 मामले सामने आ चुके हैं। ठंड बढऩे के साथ गत वर्ष दिसंबर माह से स्वाइन फ्लू के मामले भी बढऩे लगे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो