scriptडॉ. जडिय़ा बने सीएमएचओ, डागरिया को जिला अस्पताल भेजा | health news indore dr jadia cmho indore | Patrika News

डॉ. जडिय़ा बने सीएमएचओ, डागरिया को जिला अस्पताल भेजा

locationइंदौरPublished: Dec 06, 2018 10:47:47 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– अचानक आए आदेश से स्वास्थ्य विभाग में खलबली

The decree given by the regime for doctors, this may be action

doctors

इंदौर।
स्वास्थ्य विभाग के सबसे प्रमुख पद सीएमएचओ को लेकर कल हुए अचानक बदलाव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कारण था कि वर्तमान में काबिज सीएमएचओ डॉ. अशोक डागरिया और नए सीएमएचओ बनाए गए डॉ. प्रवीण जडिय़ा दोनों को इसकी भनक नहीं थी। कल शाम तक अपर संचालक स्वास्थ्य विवेक क्षोत्रिय का आदेश आया जो रात तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच गया। जिसके वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया।
दरअसल दो माह पहले ही प्राचार्य ट्रेनिंग सेंटर डॉ. अशोक डागरिया को सीएमएचओ बनाया गया था। सीएमएचओ बनाए गए डॉ. डागरिया पूर्व मे भी सीएमएचओ रह चुके हैं। डॉ. एचएन नायक को हटाकर अचानक डॉ. डागरिया को सीएमएचओ बनाने से भी विभाग के कई अधिकारी हैरान थे। लेकिन कलेक्टर निशांत वरवड़े कि डॉ. नायक के प्रति नाराजगी उनके हटने की बड़ी वजह बनी थी। इधर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा जिन्हे सीएमएचओ बनाया गया है वे इन दिनों भोपाल में ट्रेनिंग पर हैं। खासबात है कि उनके सीएमएचओ बनने की खबर उन्हें भी देर रात तक लगी। वहीं डॉ. डागरिया के पास भी रात में ही आदेश पहुंचा। अब डॉ. जडिय़ा आज और कल ट्रेनिंग पर हैं वे कल शाम तक इंदौर पहुंचेंगे। वहीं डॉ. डागरिया को जिला अस्पतालक के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है। इसके बाद शनिवार को वे प्रभार ले सकते हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग मे ंइन दिनों स्थाई सीएमएचओ बनाने कि जगह प्रभारी सीएमएचओ बनाए जा रहे हैं। जिसके चलते आए दिन कहीं भी किसी को भी सीएमएचओ बना दिया जाता है। इंदौर के एक पूर्व सिविल सर्जन जिनके ऊपर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे थे और संभागायुक्त संजय दुबे ने जिसे सस्पेंड कर दिया था उसे भी विभाग ने एक अन्य जिले में सीएमएचओ बनाकर भेज दिया था जिस पर कई सवाल खउ़े हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो