अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में अब तक हुई 14 इंच बारिश
इंदौर में इस बार मेहरबान है मानसून

इंदौर. मानसून इस बार शहर पर मेहरबान है, पिछले तकरीबन एक सप्ताह से बारिश का फ्लो बना हुआ है और तीन दिन से तो लगातार हो रही है। अब तक 14 इंच से ज्यादा आंकड़ा हो चुका है और मौसम केंद्र के अनुसार मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अगले 24 से 48 घंटे में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MUST READ : इलाज कराने गई युवती पर पहले किया झांड़-फूंक, फिर अगवा कर ले गया तांत्रिक, परिजनोंं ने उठाया ये कदम
मानसून भले ही पखवाड़े भर की देरी से आया हो, लेकिन पूरे जोश से आया। मानसून की आमद के बाद तीन से चार दिन तो सूखे गए, इसके बाद जब बारिश शुरू हुई तो सारी कसर पूरी कर दी। पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है और इंदौर में कुल आंकड़ा 14.25 इंच (362 मिमी) तक पहुंच चुका है। हालांकि कल रात को ब्रेक जरूर लगा और रातभर में मात्र 0.6 इंच (15.2 मिमी) बारिश की दर्ज की गई, लेकिन इंदौर सहित पूरे मालवांचल पर अब भी तगड़ा सिस्टम बना हुआ है और मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक-दो दिन तक फिर भारी बारिश की संभावना है।
इसके बाद भी इस पूरे सप्ताह रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इधर लगातार हो रही बारिश के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हुए। इसके चलते दिन का पारा सामान्य से छह डिग्री नीचे होकर 25.6 डिग्री पर आ गया है, वहीं रात का 22.2 डिग्री पर है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज