scriptHeavy rain : भारी बारिश ने रोकी ट्रेनें, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट, ये गाडिय़ां निरस्त | heavy rain jodhpur indore train short terminate, many train cancelled | Patrika News

Heavy rain : भारी बारिश ने रोकी ट्रेनें, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट, ये गाडिय़ां निरस्त

locationइंदौरPublished: Aug 17, 2019 01:13:16 pm

मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश से ट्रेनों का आवागमन भी काफी बाधित हुआ है।

indore

Heavy rain : भारी बारिश ने रोकी ट्रेनें, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट, ये गाडिय़ां निरस्त

इंदौर. मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश से ट्रेनों का आवागमन भी काफी बाधित हुआ है। अब भारी बारिश के कारण गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को कैराला स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। वहीं कुछ गाडि़यों को निरस्त भी किया गया है।
must read : 25 अगस्त के बाद फिर बनेगा मजबूत सिस्टम, तूफानी बारिश के लिए रहें तैयार

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड़ एवं बोमाद्रा स्टेशन के मध्य भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक प्रभावित हुई है। इसके मद्देनजर गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर से 16 अगस्त, शुक्रवार को चलने वाली कैराला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है तथा यह गाड़ी कैराला से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, दिनांक 17 अगस्त, शनिवार को इंदौर से चलने वाली, इंदौर से कैराला के मध्य निरस्त रहेगी तथा कैराला से जोधपुर के लिए अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
must read : सिस्टम फिर बदला, मध्यप्रदेश से राजस्थान निकल गए बादल, अब फिर इंतजार

इंदौर लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस नियमित चलेगी

बारिश के कारण इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से परिचालन किया जाना था। उक्त लाइन पर गाडिय़ों का परिचालन आरंभ कर दिया गया है जिसके कारण इंदौर-लिंगमपल्ली इदौर एक्सप्रेस अपने नियमित ट्रैक पर चलेगी। गाड़ी संख्या 19316 इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस शनिवार से एवं गाड़ी संख्या 19315 लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस 18 अगस्त से अपने नियमित ट्रैक पर चलेगी।
जयपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडिय़ां निरस्त-
12973 इंदौर-जयपुर 17 एवं 19 अगस्त
12974 जयपुर-इंदौर 16 एवं 18 अगस्त
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक निरस्त दिनांक (आरंभिक स्टेशन से चलने की तिथि)

ट्रेंडिंग वीडियो