scriptHeavy Rain : इस रेलवे स्टेशन पर हुई इतनी भारी बारिश कि आगे ही नहीं बढ़ पाई ट्रेनें | Heavy Rain on ratlam station train running late | Patrika News

Heavy Rain : इस रेलवे स्टेशन पर हुई इतनी भारी बारिश कि आगे ही नहीं बढ़ पाई ट्रेनें

locationइंदौरPublished: Aug 27, 2019 11:07:03 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

अवंतिका, पुणे सहित इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन भी घंटों देरी से रवाना हुईं

Heavy Rain : इस रेलवे स्टेशन पर हुई इतनी भारी बारिश कि आगे ही नहीं बढ़ पाई ट्रेनें

Heavy Rain : इस रेलवे स्टेशन पर हुई इतनी भारी बारिश कि आगे ही नहीं बढ़ पाई ट्रेनें

इंदौर. न्यूज टुडे. देर रात रतलाम में हो रही बारिश के चलते रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-४ सहित अन्य ट्रैक पर पानी भर गया। जिसके चलते दिल्ली-मुंबई मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। मुबंई की ओर से इंदौर आ रही ट्रेनों को रतलाम के पहले ही रोक दिया गया। इधर, आज अलसुबह इंदौर से जोधपुर के लिए रवाना हुई इंदौर-जोधपुर ट्रेन को भी बारिश के चलते रतलाम स्टेशन पर ही रोक दिया गया। सुबह 7 बजे के बाद इंदौर की ओर आने वाली ट्रेनों को रवाना किया गया। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक लेट हो गईं।
जानकारी के अनुसार रतलाम में लगातार बारिश का दौर जारी है। कल देर रात हुई बारिश के बाद ट्रैक पर पानी भर गया था। जिसके चलते दिल्ली-मुबंई रेल मार्ग अवरूद्ध हो गया। जिसके चलते अवंतिका एक्सप्रेस 2.24 घंटे, पुणे-इंदौर एक्सप्रेस 1.35, गांधीधाम-इंदौर 1.30 घंटे की देरी से इंदौर के लिए रवाना हुई। इधर आज सुबह 4.30 बजे इंदौर से जोधपुर रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन को भी सवा घंटे तक रतलाम स्टेशन पर ही रोका गया। सुबह 7 बजे के ट्रेन को जोधपुर के लिए रवाना किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो