scriptVIDEO : तालाब बन गई मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, विद्यार्थियों ने जैसे-तैसे बचाई किताबें | heavy rain water enters in library of mgm medical college | Patrika News

VIDEO : तालाब बन गई मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, विद्यार्थियों ने जैसे-तैसे बचाई किताबें

locationइंदौरPublished: Sep 14, 2019 06:29:45 pm

– लगातार बारिश से हाल-बेहाल- एमवाय अस्पताल में भी भर गया था पानी

VIDEO : तालाब बन गई मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, विद्यार्थियों ने जैसे-तैसे बचाई किताबें

VIDEO : तालाब बन गई मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, विद्यार्थियों ने जैसे-तैसे बचाई किताबें

इंदौर. लगातार बारिश से इन दिनों सभी परेशान हैं। एमवाय अस्पताल की कैजुअल्टी, तलघर के साथ ही कल एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी ने भी तालाब का रूप ले लिया। यहां एक फीट से अधिक पानी भर गया। कई किताबें गीली हो गईं। गार्ड ने इसकी सूचना विद्यार्थियों को दी तो वे पहुंचे और किताबों को बाहर निकाला। हालांकि इसके बावजूद कई किताबें गीली हो गईं। गौरतलब है कि इन दिनों एमजीएम मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार चल रहा है। सीटें बढ़ाने के लिए यहां स्टाफ क्वार्टर, नई लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
कैंसर हॉस्पिटल का तलघर फिर भराया

उधर सालों तक कैंसर हॉस्पिटल के तलघर में पानी भरा हुआ था। जिसे कुछ समय पहले ही खाली करवाया था। तलघर में एक बार फिर पानी भर गया है। ऐसे में इसे निकालना फिर प्रबंधन के लिए परेशानी खड़ी करेगा। बताते हैं कि पिछले 8 से 10 सालों से अस्पताल में यह पानी भरा हुआ था, जिससे इमारत की नींव कमजोर होने लगी थी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए पानी में जाकर कर रहे ट्रेनों का मेंटेनेंस

VIDEO : तालाब बन गई मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी, विद्यार्थियों ने जैसे-तैसे बचाई किताबें
इंदौर से जाने वाली ट्रेनों का मेंटनेंस कोचिंग डिपो में किया जाता है, लेकिन सप्ताहभर से हो रही बारिश के चलते पिट लाइन में पानी भरा गया है, जिसके चलते ट्रेनों में मैकेनिकल संबंधित काम प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे, इसलिए रेलवे के कर्मचारी दो से तीन फीट तक पानी में उतर कर ट्रेनों का मेंटनेंस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार तेज बारिश के चलते पिट लाइन के निचले हिस्सों में दो से तीन फिट तक पानी भर जाता है। जिसके चलते ट्रेन का मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों को ट्रेन के कलपुर्जे बदलने में दिक्कत आ रही है। इस दौरान जहरीले जीव-जंतु भी पानी के साथ पिट लाइन में आ रहे हैं। शुक्रवार शाम को ट्रेन के मेंटेनेंस के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कत आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो