पहले दिन सफर में कम लोग दिखा रहे रुचि
इंदौरPublished: Aug 26, 2023 11:53:00 am
अधूरी तैयारी से रेलवे ने शुरू की ट्रेन, पातालपानी तक पहुंचने की नहीं कोई सुविधा


पहले दिन सफर में कम लोग दिखा रहे रुचि
इंदौर । रतलाम मंडल के अफसरों ने बगैर प्रचार-प्रसार के जल्दबाजी में हेरिटेज ट्रेन संचालन की घोषणा कर दी। आधी अधूरी तैयारी के साथ आज यह ट्रेन शुरू हो रही है। पातालपानी स्टेशन तक पहुंच मार्ग तैयार नहीं है। पर्यटकों को इस स्टेशन तक पहुंचने के लिए खुद के संसाधनों से पहुंचना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने कोई भी सुविधा शुरू नहीं की है। इसका असर आज की बुङ्क्षकग पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह 9.30 बजे तक सामान्य कोच में ही 21 सीटें मौजूद रहीं। वहीं विस्टाडोम (एसी चेयरकार) में भी 74 सीट मौजूद है।