scriptHeritage train, tourism | हेरिटेज ट्रेन में सामान्य कोच से विस्टाडोम तक सब फुल | Patrika News

हेरिटेज ट्रेन में सामान्य कोच से विस्टाडोम तक सब फुल

locationइंदौरPublished: Aug 27, 2023 11:54:49 am

Submitted by:

Anil Phanse

24 सितंबर तक प्रतिक्षासूची

हेरिटेज ट्रेन में सामान्य कोच से विस्टाडोम तक सब फुल
हेरिटेज ट्रेन में सामान्य कोच से विस्टाडोम तक सब फुल
इंदौर। रतलाम मंडल ने दो माह देरी से चलाई हेरिटेज ट्रेन का क्रेज आज देखने को मिल रहा है। इस ट्रेन की बुङ्क्षकग फुल हो गई है। शनिवार को जरूर ट्रेन में कुछ सीटें उपलब्ध थी, लेकिन आज रविवार को रेलवे ने साइट से टिकट देने बंद कर दी और एसी चेयर कार की टिकट ही हटा दी। छुट्टी के दिन का ट्रेन में सफर करने का क्रेज ऐसा है कि 24 सितंबर तक सामान्य कोच बुक हो चुके हैं। यानी प्रतीक्षा सूची पांच तक पहुंच गई है। दूसरी ओर रेलवे अफसरों का कहना है कि पर्यटकों को पातालपानी के बजाय झरने से बैठना चाहिए, क्योंकि झरना पर भी ट्रेन का स्टापेज है और वहां तक पहुंच मार्ग भी ठीकठाक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.