इंदौर में हाइटेक साइबर लैब: सेक्सटॉर्शन, ठगी की तुरंत मिलेगी रिपोर्ट
इंदौरPublished: Aug 14, 2023 04:48:31 pm
अपराध में जब्त मोबाइल, गैजेट्स का डाटा रिकवर करने में होगी आसानी


इंदौर में हाइटेक साइबर लैब: सेक्सटॉर्शन, ठगी की तुरंत मिलेगी रिपोर्ट
इंदौर. साइबर संबंधी अपराधों की जांच के लिए शहर में जल्द ही हाइटेक लैब शुरू होगी। लैब में गंभीर अपराधों की जांच रिपोर्ट कम से कम समय में पुलिस को मिलेगी। महिला संबंधी अपराधों के साथ सेक्सटॉर्शन, ठगी और वीडियो वायरल होने के मामलों की तत्काल जांच हो सकेगी। इससे पुलिस जल्द से जल्द अपराधी तक पहुंच सकेगी।