scriptHigh tech security will be provided to the guests | प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पुलिस मदद चाहिए तो करें क्यूआर कोड स्कैन | Patrika News

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पुलिस मदद चाहिए तो करें क्यूआर कोड स्कैन

locationइंदौरPublished: Nov 22, 2022 05:14:05 pm

अतिथियों को मिलेगी हाई टैक सुरक्षा, तीन हजार कैमरों से निगरानी, परेशानी से बचाने बनाएंगे अस्थायी हेलीपैथ

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पुलिस मदद चाहिए तो करें क्यूआर कोड स्कैन
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पुलिस मदद चाहिए तो करें क्यूआर कोड स्कैन

इंदौर. 8,9 एवं 10 जनवरी को होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इसके बाद इनवेस्टर समिट के लिए पुलिस की विशेष तैयारी शुरू हो गई है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। दोनों ही कार्यक्रम में देश के साथ ही कई देशों के प्रमुख व बड़े उद्योगपति आएंगे। उनकी गरिमा को ध्यान में रखते हुए पुलिस हाई टैक सुरक्षा देने जा रहा है। किसी भी अतिथि को पुलिस मदद की जरुरत की स्थिति में परेशान न होना पड़े इसलिए ढ़ाई हजार स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे है ताकि फोन से स्कैन करते ही जिम्मेदार अधिकारी की जानकारी सामने हो। ट्रैफिक की परेशानी से बचाने अस्थायी हेलीपैड भी बनाए जाएंगे ताकि हेलीकाप्टर उतारा जा सके।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हाई टैक सुरक्षा की पुख्ता तैयारियों मेें लग गए है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने इसी के तहत क्यू आर कोड की विशेष योजना को लांच किया। मिश्र के मुताबिक, सम्मेलन में करीब 3 हजार प्रवासी भारतीय आ रहे हैं। उनकी मदद के लिए तैयारियां की हैं। सिटीजन कॉप के फाउंडर राकेश जैन की सहायता से क्यूआर कोड बनाया है। यह क्यूआर कोड होटल, सार्वजनिक स्थान, पर्यटक स्थल पर लगाए जाएंगे। जीपीएस वाले क्यूआर कोड से मेहमान अपनी लोकेशन से पुलिस अधिकारियों, थाना व बीट प्रभारियों से आसानी से संपर्क कर सकेंगे। पुलिसकर्मी भी तत्काल उनकी लोकेशन पर पहुंच जाएंगे। शुरू के 2 दिन क्यूआर कोड सिटीजन कॉप ऐप पर चलेगा। इसके बाद क्यूआर कोड बगैर ऐप डाउनलोड किए काम करेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.