scriptHONEYTRAP की आरोपी महिलाओं से कौन मिलने आ रहा है, कैसे रखा गया हैं उन्हें : सेंट्रल जेल अधीक्षक | HONEYTRAP : Central Jail Superintendent ask Who is coming to meet | Patrika News

HONEYTRAP की आरोपी महिलाओं से कौन मिलने आ रहा है, कैसे रखा गया हैं उन्हें : सेंट्रल जेल अधीक्षक

locationइंदौरPublished: Oct 11, 2019 12:44:48 pm

जेल का निरीक्षण करने पहुंचे जेल अधीक्षक तो सो रहे तो सो रहे थे जागनेवाले
देर रात पहुंचे अफसर लापरवाही बरतने पर करेंगे कड़ी कार्रवाई

HONEYTRAP की आरोपी महिलाओं से कौन मिलने आ रहा है, कैसे रखा गया हैं उन्हें - सेंट्रल जेल अधीक्षक

HONEYTRAP की आरोपी महिलाओं से कौन मिलने आ रहा है, कैसे रखा गया हैं उन्हें – सेंट्रल जेल अधीक्षक

इंदौर. सेंट्रल जेल अधीक्षक ने देर रात जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। गेट पर तो सिपाही जागते मिले, पर बैरक के हालात कुछ और ही थे। अंदर दो बैरकों तक पहुंचे तो वहां सीओ सो रहे थे। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने हाल ही में चार्ज लिया है। चार्ज लेने के बाद वे जिला जेल का दिन में दौरा कर
अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

बुधवार देर रात वे टीम के साथ जेल पहुंचे। गेट पर पहुंचे तो सिपाही जागते हुए मिले। अंदर बैरक में पहुंचे तो जागिया सो रहा था। सिपाही को बुलाकर पता किया कि किसकी ड्यूटी है। उसे उठाया तो तबीयत खराब होने की बात कहने लगा। इसके बाद एक अन्य बैरक में पहुंचे तो वहां भी ऐसे ही हालात मिले। इस पर उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला जेल अफसरों से कहा। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ जेल मैन्युअल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
हनी ट्रैप के आरोपितों की भी स्थिति जानी

इससे पहले दिन के अपने दौरे में हनी ट्रैप के आरोपित महिलाओं की स्थिति के बारे में जाना है। उन्हें किस तरह से रखा गया है। मुलाकात के लिए कौन आ रहा है। इन सबके बारे में जाना है, उनसे बात भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो