scriptहनीट्रैप : आरोपियों से जब्त लाखों रुपए नकदी, जेवरात और दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश | Honeytrap: Millions of cash seized from accused presented in court | Patrika News

हनीट्रैप : आरोपियों से जब्त लाखों रुपए नकदी, जेवरात और दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश

locationइंदौरPublished: Jan 25, 2020 06:54:44 pm

– मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री जांच के लिए भेजी गई है हैदराबाद की लैब में- सभी आरोपियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी, चार फरवरी को होगी अगली सुनवाई

हनीट्रैप : आरोपियों से जब्त लाखों रुपए नकदी, जेवरात और दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश

हनीट्रैप : आरोपियों से जब्त लाखों रुपए नकदी, जेवरात और दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश

इंदौर. प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले में शनिवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रथम श्रेणीय न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद गुर्जर की कोर्ट में इस केस के आरोपियों से जब्त लाखों रुपए की नकदी, सोने और चांदी के जेवराज और अहम दस्तावेज पेश किए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच एसआईटी और पुलिस की टीम पांच अलग-अलग बक्सों ये पैसे और ज्वेलरी और दस्तावेज लेकर पहुंची थी। कोर्ट ने सभी को रिकॉर्ड पर ले लिया है, हालांकि अभी जब्त की गई कुछ सामग्री और पेश होना है इसलिए कोर्ट ने 4 फरवरी अगली तारीख तय की है। एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया आरोपी श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, आरती दयाल, मोनिका यादव और बखा सोनी से पुलिस ने कई मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, हार्ड ***** और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी जब्त की थी, जिसे जांच के लिए हैदराबाद की सेंट्रल लैब भेजा गया है, अन्य सामग्री कोर्ट में पेश की जाएगी। 4 फरवरी को केस सेशन कोर्ट में भेजने की भी प्रक्रिया होगी। पिछले सुनवाई में आरोपी श्वेता विजय जैन को आयकर विभाग की टीम द्वारा पूछताछ के लिए भोपाल ले जाने को लेकर भी आवेदन पेश किया गया था। हनीट्रैप मामले में एक आरोपी अभिषेक ठाकुर को 23 दिसंबर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है और वह वहीं जेल में बंद है। भोपाल में सभी के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज है और इंदौर में ब्लैकमेलिंग का। अभिषेक के भाई की ओर से कोर्ट में आवेदन पेश कर जानकारी दी गई है कि गिरफ्तारी के बावजूद इंदौर से जुड़े केस में फररा दर्शाया जा रहा है। आरोपी आरती दयाल की ओर से भी एक आवेदन पेश किया है। उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज से जुड़े दस्तावेज जो पुलिस ने जब्त कर रखें हैं वह वापस दिलाने की मांग की है। कोर्ट ने सभी आवेदनों पर 4 परवरी को सुनवाई के आदेश दिए हैं। शनिवार को महिला आरोपियों सहित ड्राइवर ओमप्रकाश कोरी की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी भी हुई है।
मालूम हो 16 दिसंबर को केस में पुलिस ने 390 पेज का चालान पेश किया है। नगर निगम इंजीनियर रहे हरभजन सिंह को ब्लैकमेल करने की शिकायत पर पलासिया पुलिस ने केस दर्ज किया था। सभी महिला आरोपियों पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। इस केस में एक अन्य आरोपी रूपा अहिरवार अभी भी फरार है। हरभजन सिंह के अलावा प्रदेश के कई नेता और अफसरों को भी ब्लैकमेल करने का आरोप भी इन पर है। दोनों श्ेवता, आरती, बरखा और अभिषेक पर भोपाल में मानव तस्करी का केस भी दर्ज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो