इंदौरPublished: Nov 13, 2022 04:04:09 pm
Shailendra Sharma
सनकी पिता ने मासूम बेटी को पहले तो पानी के ड्रम में चार घंटे तक आधा डुबोकर रखा..वीडियो भी बनाया..
इंदौर. इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पिता ने अपनी चार साल की मासूम बेटी की बलि देने की कोशिश की। आरोपी बेटी की बलि देने का वीडियो भी बना रहा था, हालांकि इससे पहले कि वो अपने खूनी मंसूबों में कामयाब हो पाता इससे पहले ही परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई और मासूम की जान बच गई। परिवार के लोग जब पुलिस के साथ घर पहुंचे तो मासूम बच्ची पानी में भीगी हुई जमीन पर बेसुध सी पड़ी थी और सनकी पिता पास में खड़ा होकर अजीब-अजीब सी हरकतें कर रहा था। पुलिस ने बच्ची को छुड़ाया और आरोपी पिता को पकड़कर मेंटल हॉस्पिटल पहुंचाया।