scriptHow is this the education department of MP... | ये कैसा मप्र का शिक्षा विभाग... | Patrika News

ये कैसा मप्र का शिक्षा विभाग...

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2022 10:58:50 am

9 बजे जानकारी सामने आ गई, फिर भी नहीं बदला पेपर
अंग्रेजी का लीक हुआ पेपर ही आया, अब गणित का पेपर भी बांट रहे सोशल मीडिया पर
अफसरों ने नहीं उठाया कोई कदम

12वीं की त्रैमासिक परीक्षा का लीक हुआ पेपर
12वीं की त्रैमासिक परीक्षा का लीक हुआ पेपर
इंदौर. छात्रों के जीवन को लेकर प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग का रवैया बेहद निराशाजनक रहा है। 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना परीक्षा शुरू होने के 4 घंटे पहले ही मिलने के बाद में भी शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लीक हुआ पेपर ही परीक्षा में आया, जिसे बदला भी नहीं गया। वहीं अब सोमवार को होने वाले गणित और अर्थशास्त्र के पेपर भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
देश की नई शिक्षा नीति के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने मप्र में 12वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं को लेकर नया आदेश जारी किया था। इसमें परीक्षा को केंद्रीकृत करते हुए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए पेपर तैयार किए थे। इन पेपर्स को जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा स्कूलों पर पहुंचाकर उनकी परीक्षाएं आयोजित करवाना थी। लेकिन इन परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए थे। शनिवार दोपहर 1 बजे से होने वाली परीक्षा के पेपर शुक्रवार रात को ही अलग-अलग कोचिंग संचालकों द्वारा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म यूट्यूब, टेलीग्राम पर बने ग्रुपों में जारी कर दिए गए थे। इनके बारे में शनिवार 9 बजे ही इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास को पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद में भी उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक की पेपर को लेकर किसी तरह की सावधानी तक नहीं बरती गई। पेपर लीक होने की सूचना ४ घंटे पहले मिलने के बाद में भी न तो शिक्षा विभाग ने इसे लीक करने वालों की जानकारी जुटाने की कोशिश की, न ही लीक हुए पेपर को बदलने की जहमत उठाई। हालत ये थी कि वही पेपर छात्रों के पास पहुंचा जो की लीक हो गया था।
गणित और अर्थशास्त्र के पेपर भी अभी से जारी
वहीं सोमवार को होने वाले गणित और अर्थशास्त्र विषयों के पेपर भी अभी से ही सोशल मीडिया पर जारी हो चुके हैं। कोचिंग संचालकों के टेलीग्राम ग्रुपों पर गणित ओर अर्थशास्त्र के पेपर्स के रूप में सभी प्रश्नों को जारी कर दिया गया है। यही नहीं इन ग्रुपों पर दावा भी किया जा रहा है कि जल्द ही पूरे पेपर भी जारी कर दिए जाएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.