scriptआपके आधार कार्ड से लिंक है किसी और का मोबाइल, जानिए कैसे पता चलेगा? | how many mobile numbers are link with your adhaar card | Patrika News
इंदौर

आपके आधार कार्ड से लिंक है किसी और का मोबाइल, जानिए कैसे पता चलेगा?

आपके आधार कार्ड से लिंक है किसी और का मोबाइल, जानिए कैसे पता चलेगा?

इंदौरApr 12, 2018 / 12:49 pm

nidhi awasthi

adhar card
इंदौर. देश में आधार कार्ड की मान्यता सबसे अधिक है। यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आपको किसी और पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं है। पर अब आधार कार्ड के साथ भी गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। भारत की फोन कंपनियों ने जब मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने को कहा तो पता चला कि पहले ही लोागाों ने दूसरे के आधार से अपना मोबाइल नंबर को लिंक करा रखा है। ऐसे मामले इंदौर में भी सामने आए हैं। एयरटेल रिलायंस कंपनियों के सेंटर में इंदौरवासी परेशान होकर घूम रहे हैं। उन्हें डर है कि यदि उनके आधार नंबर से दूसरे का मोबाइल कनेक्ट है और वो व्यक्ति अपराधी है तो उन्हें भष्यि में दिक्कत हो सकती है। साथ ही इस वजह से उनका मोबाइल भी लिंक नहीं हो पा रहा है। यह परेशानी सिर्फ और सिर्फ यहीं नहीं आ रही बल्कि अब आधार कार्ड को मतदाता पहचान-पत्र (वोटर कार्ड) से जोड़ा जाएगा यह बात राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने सोमवार को इंदौर कमिश्नर कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक में कही गई है। निर्वाचन आयुक्त का मानना है कि इससे मतदान में होने वाली गड़बडिय़ां कम होंगी। साथ ही मतदाता सूची में गलत जुड़े नाम हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड को मतदाता पहचान-पत्र से जोडऩे के लिए राजनीतिक दलों ने सुझाव रखा है, जिसे मान लिया है। इस पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। भाजपा ने इंदौर सहित अन्य जगहों पर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा उठाया। वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह, संभागायुक्त संजय दुबे, कलेक्टर निशांत वरवड़े भी मौजूद थे। भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने आयोग के सामने बांग्लादेशी नागरिकों के मतदाता सूची में शामिल होने का मामला उठाते हुए कहा कि ऐसे लोग कहां के मूल निवासी हैं, गंभीरता से इसकी जांच की जाए।
आपके ‘आधार कार्ड’ से लिंक है किसी और का मोबाइल, जानिए कैसे पता चलेगा?
आधार से मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट या अन्य सर्विस को लिंक कराना जरूरी है। सरकार इस ओर ठोस कदम उठा रही है। UIDAI भी लगातार आधार को मजबूत बनाने का काम कर रहा है। आधार का दुरुपयोग न हो इसे लेकर भी सरकार तैयारी कर रही है। लेकिन, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां आपका आधार कार्ड किसी और के मोबाइल नंबर से लिंक है। यही नहीं, आपका आधार कहां इस्तेमाल हो रहा है इसका भी आपको अंदाजा नहीं होगा। ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो आपका आधार कहां इस्तेमाल हुआ। एक तरीके से आप यह पता लगा सकते हैं। आधार का प्रबंधन करने वाली संस्था UIDAI ने ऐसा प्रावधान तैयार किया है, जिससे आधार का इस्तेमाल कहां हुआ, यह पता लगाया जा सकता है।
कैसे पता करें
सबसे पहले आप https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट खोलिए और आधार ऑथेंटिकेशन हिस्त्री पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरिए। इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। इसके लिए जरूरी है कि UIDAI वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर पहले से सत्यापित हो।
अन्य विकल्प में जानकारी भरें
ओटीपी डालने के बाद कुछ और विकल्प दिखाई देंगे, इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजेक्शंस की संख्या बतानी होगी। अपना OTP भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा। हालांकि, पेज से यह पता नहीं चलेगा कि ये अनुरोध किसने किया है।
ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं जानकारी
अब अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी संदेहास्पद लगती है, तो आप आधार की जानकारी ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं और जब आप इस्तेमाल करना चाहे तो इसे अनलॉक भी किया जा सकता है।
पैन लिंक कराना है जरूरी
PAN लिंक- इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर क्क्रहृ और आधार की जानकारी भरनी होगा और ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। फिलहाल इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है।
बैंक खाते को करें लिंक
आप बैंक जाकर अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते है या इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन कीजिए और ‘अपडेट आधार’ लिंक पर क्लिक करें। आधार की जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP की मदद से प्रक्रिया को पूरा कीजिए।
म्युचुअल फंड के लिए
म्युचुअल फंड को आधार से लिंक करने के लिए कुछ कंपनियां ऑनलाइन सुविधा देती हैं। CAMS और कार्वी कंप्यूटर शेयर के जरिए इसे लिंक किया जा सकता है। कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा और ‘लिंक योर आधार’ टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। UIDAI भरिए और लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजिए।

Home / Indore / आपके आधार कार्ड से लिंक है किसी और का मोबाइल, जानिए कैसे पता चलेगा?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो