scriptआज से पुरी तक चलेगी ‘हमफसर’, लोकसभा अध्यक्ष महाजन दिखाएंगी हरी झंडी | humsafar express indore to puri train starts | Patrika News

आज से पुरी तक चलेगी ‘हमफसर’, लोकसभा अध्यक्ष महाजन दिखाएंगी हरी झंडी

locationइंदौरPublished: May 12, 2018 11:52:39 am

आज से पुरी तक चलेगी ‘हमफसर’, लोकसभा अध्यक्ष महाजन दिखाएंगी हरी झंडी

humsafar express
इंदौर. हमसफर एक्सपे्रस शनिवार को पहली बार इंदौर स्टेशन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में जो सुविधाएं हैं, वह राजधानी एक्सपे्रस ट्रेन में भी नहीं हैं। एलएचबी कोच, पूर्ण रूप से एयर कंडिशन सहित कई खूबियों से सजी यह ट्रेन इंदौर की पटरियों से वाया नागपुर, रायपुर होते हुए पूरी तक दौड़ेगी। शनिवार को शुभारंभ पर यह स्पेशल ट्रेन 09137 के रूप में रवाना होगी और सोमवार को 09318 पुरी से इंदौर पहुंचेगी। शाम 5.30 बजे आईलैंड स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 व 6 पर लोकसभा अध्यक्ष व सांसद सुमित्रा महाजन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगीा।
यह रहेगा किराया : हमसफर ट्रेन का किराया अन्य सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेन से अलग होता है। हमसफर के थर्ड एसी का किराया मेल या एक्सप्रेस के थर्ड एसी किराए से 1.15 गुना ज्यादा होता है। इसमें पहले 50 प्रतिशत टिकट की बुकिंग इसी दर से व हर 10 प्रतिशत टिकट बुकिंग पर किराया 10 प्रतिशत बढ़ेगा। हवाई टिकट की तर्ज पर डायनामिक फेयर लागू किया है। फिलहाल ट्रेन का न्यूनतम किराया 1935 रुपए तय किया है।
हर मंगलवार चलेगी
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 19317 हर सप्ताह मंगलवार को दोपहर 12.40 बजे इंदौर से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। वापसी में ट्रेन पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 19318 बुधवार को ही रात 11.55 बजे रवाना होगी। गुरुवार सुबह 8.30 बजे उड़ीसा के झारसुगुड़ा रोड जंक्शन स्टेशन से बढ़ेगी व शुक्रवार सुबह 11.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इसलिए टली घोषणा
हैदराबाद जाने वाली ट्रेन सं. 19315 व 19316 इंदौर-लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर ट्रेन की घोषणा भी की जानी थी, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। 16 मई को आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 19 मई से इंदौर-लिंगमपल्ली (हैदराबाद) हमसफर एक्सप्रेस 19315 साप्ताहिक ट्रेन शनिवार को सुबह 7 बजे इंदौर से रवाना होगी और शाम 6.55 बजे सूरत पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का स्टॉप लेकर शाम 7 बजे आगे बढ़ जाएगी। रविवार सुबह 11 बजे वाड़ी पर स्टॉप लेगी। यह ट्रेन रविवार दोपहर 1.45 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी। इसी तरह लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 19316 रविवार को वापसी में रात 9.20 बजे लिंगमपल्ली से रवाना होगी। मंगलवार रात 1.35 बजे यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी।
दो अलग-अलग रूट पर चलेगी यह ट्रेन
पहला रूट : उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वासी रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, गुलबारगा, विकराबाद। ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर में ही होगा।

दूसरा रूट : देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, राजनंदगांव, दुर्ग , रायपुर, बिलासपुर , झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, अंगुल, भूवनेश्वर, खुर्दा रोड स्टेशन होते हुए पुरी पहुंचेगी। इसमें 16 थर्ड एसी कोच होंगे। से भर जाएगी तिजोरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो