महिला का नाम सरिता पति ओमप्रकाश (33) निवासी निपानिया को घायल हालत में भाई छगनलाल एमवायएच लेकर पहुंचा था। भाई छगन ने बताया कि कल जीजा ओमप्रकाश घर पर आया था। वहां पर आकर उसने बहन से रुपयों की मांग की। वह शराब पीता और कोई काम नहीं करता है। इसके चलते बहन ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इस पर घर से चला गया। ऐसा करना उसका रोज का काम है। इसी के चलते बहन ने भी ध्यान नहीं दिया। वह अपना काम करते हुए बच्चों के साथ सो गई। इसी दौरान आरोपी वहां पर आया और खिडक़ी में हाथ डालकर उस पर गर्म दूध फेंक दिया। दूध उसके पेट पर गिरा। पास ही में सो रही बच्ची बाल-बाल बच गई। वह पास ही में रहते हैं। बहन के चिल्लाने की आवाज आई तो वह घर से बाहर आए। इस पर आरोपी वहां से भागता हुआ दिखा। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
भाई को बोला आ जा तुझे भी बहन के पास पहुंचा दूं
भाई के मुताबिक जीजा को घर से भागता देख और बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें लग गया था कि कुछ गड़बड़ करके भाग रहा है। इस पर उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। कुछ देर बाद उनके पास आरोपी का फोन आया। उसका कहना था कि वह चौराहे पर खड़ा है। बहन को तो ठिकाने लगा दिया। अब उसे भी अस्पताल पहुंचा देगा। आरोपी इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। बहन काम करके और मकान किराए से अपना काम चला रही है। बहन का घर नहीं बिगड़े इसलिए वह सब सहन करते रहे, लेकिन अब तो उसकी जान पर बन आई है। पुलिस में जीजा की शिकायत कर रहे हैं।
भाई को बोला आ जा तुझे भी बहन के पास पहुंचा दूं
भाई के मुताबिक जीजा को घर से भागता देख और बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें लग गया था कि कुछ गड़बड़ करके भाग रहा है। इस पर उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। कुछ देर बाद उनके पास आरोपी का फोन आया। उसका कहना था कि वह चौराहे पर खड़ा है। बहन को तो ठिकाने लगा दिया। अब उसे भी अस्पताल पहुंचा देगा। आरोपी इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। बहन काम करके और मकान किराए से अपना काम चला रही है। बहन का घर नहीं बिगड़े इसलिए वह सब सहन करते रहे, लेकिन अब तो उसकी जान पर बन आई है। पुलिस में जीजा की शिकायत कर रहे हैं।