टीआइ अजय गुर्जर के मुताबिक टीना 32 निवासी सिंधी बडौदा की हत्या के मामले में उसके पति राकेश पिता नवल सिंह राठौर और उसके भाई राहुल 27 को गिरफ्तार किया है। रविवार को टीना के नहीं मिलने पर मायके पक्ष ने थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उन्होंने पति और देवर पर संदेह जताया था। इस आधार पर आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूला। पति ने पूछताछ में कबूला की उसने 19 मार्च को चरित्र शंका के चलते पत्नी के सिर पर लाठी से वार किया था। जब पत्नी बेहोश हो गई तो उसने छोटे भाई राहुल के साथ मिलकर उसके रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद दोनों उसे लोडिंग गाड़ी से पचास किमी दूर बड़गोंदा थाना क्षेत्र के ग्राम आकवी के जंगल में पहुंचें। यहां दोनों ने टीना के शरीर पर पत्थर बांधा और उसे कुएं में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर टीम रविवार को घटनास्थल से पचास किमी दूर पहुंची। यहां पता चला कुआं आर्मी एरिया में आता है। उसमें करीब सात फीट पानी भरा था। लाश कुएं के तले में थी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से टीम ने लाश को बाहर निकाला। मामले में बडगोंदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व अन्य धारा में जीरो पर केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी ने चरित्रशंका के चलते पत्नी की हत्या करना कबूला है। हालांकि मामले में अन्य बिंदु पर जांच जारी है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा की मौत बेहोशी की हालत में पानी में डृबने से हुई है। या लाठी की चोट से मौत के बाद शव को पानी में फेंका गया है।