scriptIB's high alert regarding PM Modi | पीएम मोदी को लेकर आइबी का हाई अलर्ट, एसपीजी ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था | Patrika News

पीएम मोदी को लेकर आइबी का हाई अलर्ट, एसपीजी ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था

locationइंदौरPublished: Jan 08, 2023 10:58:23 am

Submitted by:

deepak deewan

खाद्य सामग्री के सैंपल चार अधिकारी चखेंगे, फिर पहुंचेगा प्रधानमंत्री मोदी तक, अपनी धरा पर प्रवासियों का मेला, उत्सव का आगाज, 8 जनवरी: युवा प्रवासी भारतीय दिवस

pm_8jan.png

इंदौर. भवनों और वृक्षों पर लकदक करती लाइटिंग। चमचमाती सड़कें। पकवानों की सुगंध...हां ऐसा ही माहौल है अहिल्यानगरी का। 8 से 10 जनवरी तक आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रविवार से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजन शुरू हो गया। सम्मेलन में 9 जनवरी को पीएम मोदी आएंगे. आइबी के हाई अलर्ट पर एसपीजी ने पीएम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.