आइडीए बोर्ड बैठक : योजना 171 हो सकती है डिनोटिफाइड
इंदौरPublished: Aug 26, 2023 08:45:43 am
- योजना छोड़ने से कई जमीन मालिकों को होगा फायदा


आइडीए बोर्ड बैठक : योजना 171 हो सकती है डिनोटिफाइड
इंदौर. इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) की बोर्ड बैठक में शनिवार को योजना 171 को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। योजना को छोड़ने के लिए सरकार से विशेष अनुमति मांगने का प्रस्ताव रखा जाएगा। योजना छूटती है तो गृह निर्माण संस्था के साथ कई जमीन मालिकों को फायदा होगा।