इंदौरPublished: Mar 09, 2023 07:08:07 pm
दीपेश तिवारी
- भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने खेड़ापति हनुमान जी की मूर्ति (Khedapati Hanuman Murti) को नुकसान पहुंचाया।
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। दरअसल इस घटना को अंजाम इंदौर के पालदा इलाके में दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही भंवरकुआ पुलिस अलर्ट पर आ गई, जिसके बाद इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरफ्तार किए गए शख्स के अन्य साथी अभी फरार बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। वहीं इंदौर में इस घटना के बाद से ही हिंदुओं में आक्रोश देखा जा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।