scriptIf you want long term profit then take this 'short term course' | लॉन्ग टर्म प्रॉफिट चाहिए तो कर लें ये 'शॉर्ट टर्म कोर्स', ऑप्शन में हैं ऑनलाइन क्लासेज | Patrika News

लॉन्ग टर्म प्रॉफिट चाहिए तो कर लें ये 'शॉर्ट टर्म कोर्स', ऑप्शन में हैं ऑनलाइन क्लासेज

locationइंदौरPublished: May 30, 2023 05:20:58 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

स्टूडेंट्स के साथ वर्किंग प्रोफेशनल्स भी ये कोर्स करने में दिलचस्पी दिखाते हैं....

gettyimages-1359662582-170667a.jpg
short term course

इंदौर। कॉलेज-यूनिवर्सिटी से हासिल डिग्री की बदौलत नौकरी या बिजनेस करने वाले अब शॉर्ट टर्म कोर्सेस में भी हाथ आजमा रहे हैं। ये कोर्सेस उन्हें मौजूदा चुनौतियों से निपटने में तो मदद करते हैं, बल्कि लॉन्ग टर्म प्रॉफिट दिलाने में भी योगदान दे रहे हैं। ऐसे कोर्सेस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यूनिवर्सिटी सहित अन्य निजी और सरकारी संस्थान अलग-अलग डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स चला रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.