मोटापा दूर करना हो तो यहां आएं
इंदौरPublished: Sep 22, 2022 01:15:44 am
प्रदेश का एकमात्र सरकारी अस्पताल, जहां नियमित की जा रही बेरिएट्रिक सर्जरी


मोटापा दूर करना हो तो यहां आएं
इंदौर. अत्यधिक मोटापे से कई शारीरिक परेशानियां झेल रहे मरीजों को एमवाय अस्पताल से बड़ी राहत मिल रही है। मोटापा कम करने की सर्जरी (बेरिएट्रिक सर्जरी) के लिए एमवायएच प्रदेश का एकमात्र सरकारी अस्पताल है, जहां यह सर्जरी नियमित और किफायती दाम पर हो रही है। दस साल में 100 से ज्यादा सर्जरी अस्पताल में की जा चुकी है।हाल ही में इंदौर की 45 वर्षीय महिला ने यह सर्जरी करवाई है। महिला का वजन करीब 110 किलो था। इतना वजन होने से उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था। जोड़ों के दर्द के साथ पैर के जोड़ भी कमजोर हो चुके थे। हड्डी रोग विभाग में जांच करवाई तो डॉ. डीके शर्मा ने उन्हें मोटापा घटाने की सर्जरी कराने की सलाह दी। सर्जरी विभाग ने सर्जरी के 5 दिन बाद महिला को छुट्टी दे दी। ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी से मिनी गैस्ट्रिक बाइपास किया गया। सर्जरी के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद घनघोरिया के साथ एनेस्थिसिया के डॉ. किशोर अरोरा, डॉ. अभय ब्रह्मणे, डॉ. रश्मि पाल, रवींद्र पाटीदार आदि मौजूद थे। डॉक्टरों का दावा है कि महिला के वजन में करीब 50 किलो तक कमी आएगी।