पुलिस ने पहले अकाल को दबोचा और फिर उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मूल रूप से इंदौर के ही रहने वाले हैं। ये दोनों पिस्टल के बैरल बनाकर देते थे। बैरल मिलने के बाद अकाल सिंह उससे कट्टे और पिस्टल बनाता था और फिर सप्लाई करता था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है साथ ही उन लोगों का भी पता लगा रही है जिन्होंने आरोपियों से अवैध हतियार खरीदे हैं।
दिग्विजय और सिंधिया पड़ोसी बने, तो आखिर भाई ने क्यों किया तंज?
क्राइम ब्रांच इसे बड़ी सफलता बता रही है। पुलिस के हाथ लगा अकाल सिंह अब तक करीब 20 हजार पिस्टल बनाकर बेच चुका है। पुलिस को उसके पास से 15 अवैध पिस्टल, कारतूस और 590 बैरल बरामद हुए हैं। अब पुलिस अवैध हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगा कर रही है।
आरोपी अकाल सिंह बुराहनपुर का रहने वाला है, उस पर पहले भी अवैध हथियार तस्करी सहित कई गंभीर आपराध दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी में लेथ मशीन से इन हथियारों की बैरल तैयार करवाता था। वह कुछ वर्षो में लगभग 20 हजार बैरल बनाकर उससे हथियार बनवाकर बेच चुका है।