scriptIllegal construction broken on farm house in Khajrana Indore | इंदौर में चला बुलडोजर- 2500 स्क्वायर फीट पर था अवैध निर्माण, देखें वीडियो | Patrika News

इंदौर में चला बुलडोजर- 2500 स्क्वायर फीट पर था अवैध निर्माण, देखें वीडियो

locationइंदौरPublished: Jul 01, 2023 02:38:08 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

इंदौर शहर में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अवैध रूप से बना रखे स्विमिंग पूल, एक हाल और कई कमरों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ गिराया है.

buldozar.jpg

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अवैध रूप से बना रखे स्विमिंग पूल, एक हाल और कई कमरों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ गिराया है, बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई शहर के बीचों बीच स्थिति खजराना क्षेत्र में की गई है। जहां एक फार्म हाऊस में यह अवैध निर्माण किया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.