बरसात के शुरू होते ही शहर के अति खतरनाक, जर्जर और कमजोर मकानों की याद बिल्डिंग परमिशन शाखा के अफसरों को आ जाती है। इसके चलते कल सिटी बस ऑफिस में निगम के 19 जोन पर तैनात समस्त बीओ-बीआई को तलब किया गया। बिल्डिंग परमिशन शाखा के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बीओ-बीआई को बुलाकर खतरनाक मकान चिन्हित होने के बावजूद तेज गति से कार्रवाई न होने पर क्लास लगाई। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर शिकायत का तय समय में निराकरण न होने पर फटकार अलग लगाई। नक्शों की पेंडेंसी खत्म करने और तय समय में नक्शा पास करने की हिदायत भी दी।
उन्होंने उन बीओ-बीआई के कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की जो कि बिना वजह नक्शे को पेडिंग रखते हैं। क्लास के दौरान अपर आयुक्त सोनी ने शहर में जोनवाइज चिन्हित 130 अति खतरनाक, जर्जर और कमजोर मकानों की सूची रखकर कार्रवाई न करने को लेकर बीओ-बीआई से सवाल-जवाब भी किए। साथ ही बरसात शुरू होने के पहले-पहले इन मकानों को तोडऩे के आदेश दिए हैं ताकि इनके गिरने पर किसी के साथ घटना-दुर्घटना न हो।
