script

जरूरी खबरः होली से पहले निपटा लें जरूरी काम 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

locationइंदौरPublished: Mar 22, 2021 08:20:12 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

– 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 दिन बैंक में काम होंगे- सभी बैंकों के ATM रहेंगे चालू- बैंकों ने ATM में नगदी की आपूर्ति के लिये की तैयारी

0.png

इंदौर. एक बार फिर बैंक (Bank holidays) को लेकर जरूरी खबर सामने आ रही है। यहि आपको बैंक से संबंधित काम है तो उसे होली के त्यौहार से पहले ही निपटा लें नहीं तो 4 अप्रेल तक आपका काम रुक सकता है। 27 मार्च से 4 अप्रेल तक आपको केवल 2 दिन ही बैंक में काम करने मिल सकते हैं और इन दो दिनों में भी बैंक में भारी भीड़ हो सकती है।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होने वाली वित्तीय गतिविधियों में बैंकों महत्वपूर्ण योगदान है। इसीलिये इतने दिनों तक बैंको के बंद रहने का असर बाजार पर भी पड़ेगा। अब व्यापारियों ने इन छुट्टियों को लेकर अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है। अगर आपको बैंक से संबंधित करने हैं तो 27 मार्च से पहले ही करलें। दरअसल 27 मार्च को दूसरा शनिवार है और 28 मार्च को रविवार है फिर होली त्योहार है , जिसके चलते 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। बिहार में तो लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगी।

1.png

साल 2020 का लेखा-जोखा का अंतिम दिन 31 मार्च को है, बैंक का वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने से ग्राहको के काम नहीं हो सकेंगे। इस दौरान बैंक खुलेंगे तो पर ग्राहकों को बैंक में आने की अनुमति नहीं होती। एक अप्रैल को बैंक अपने वार्षिक अकाउंट बंद करने के चलते छुट्टी रहेगी। और फिर 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है।

बैंक बंद रहने से ग्राहको को नगदी के साथ साथ सभी लेनदेन प्रभावित होंगे। हालांकि मध्य प्रदेश में सभी बैंको के एटीएम तो चालू रहेंगे, इनमें नगदी को लेकर बैंक प्रबंधन ने पहले से ही तैयारी की है पर चैक – डीडी सहित बैंक शाखा से होने वाले सभी काम नहीं हो सकेंगे। खाश बात यह है कि यह साल 2021 का पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।

bank.jpg
जानिए कब बंद रहेंगे बैंक-

दिनांकदिन
27 मार्च 2021माह का चौथा शनिवार
28 मार्च 2021रविवार
29 मार्च 2021होली
30 मार्च 2021केवल पटना में बैंक बंद
31 मार्च 2021वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन
1 अप्रैल 2021बैंकों की लेखाबंदी
2 अप्रैल 2021गुड फ्राइडे
4अप्रैल 2021रविवार
https://www.dailymotion.com/embed/video/x803cld

ट्रेंडिंग वीडियो