इंदौरPublished: Dec 04, 2022 04:31:24 pm
Ashtha Awasthi
अब मालवा के शहरों रतलाम, उज्जैन और देवास में भी पोहा जलेबी के साथ दिन की शुरूआत होने लगी है....
इंदौर। पोहा जलेबी का नाश्ता मालवा का खास व्यंजन माना जाता है पर अब यह महानगरों तक पहुंच चुका है. मालवा का यह स्वाद अब सर्दी बढऩे के साथ ही ट्रेंड कर रहा है. जी हां, आप रोजाना सुबह देख सकते हैं कि कैसे इंदौर के कई इलाकों में सुबह सुबह लोग पोहे जलेबी का जायका लेने उन दुकानों पर पहुंचते हैं, जिनका दावा असल इंदौरी टेस्ट का पोहा देने का है, इंदौर और भोपाल में बड़े स्तर पर पसंद किए जाने वाले इस नाश्ते ने अब मालवा के अन्य शहरों में प्रसिद्धि पाने का सफर शुरू कर दिया है।