scriptतेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, MP के 19 जिलों में पहुंची महामारी,अब तक 441 संक्रमित, 31 लोगों की मौत | increasing number of covid 19 infected 31 deaths in MP | Patrika News

तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, MP के 19 जिलों में पहुंची महामारी,अब तक 441 संक्रमित, 31 लोगों की मौत

locationइंदौरPublished: Apr 10, 2020 07:48:49 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

COVID-19 : अब तक 441 संक्रमित, 31 मौत सामने आए…

corona_labs_set_up.png

तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, MP के 19 जिलों में पहुंची महामारी,अब तक 441 संक्रमित, 31 लोगों की मौत

इंदौर : मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना COVID-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 441 संक्रमित, 31 मौत सामने आए है। इंदौर में गुरुवार की सुबह एक डॉक्टर समेत दो कोरोना पॉजिटिव के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो बार निगेटिव रिपोर्ट कके बाद संक्रमित मिले डॉक्टर की कोरोना ने जिंदगी छीन ली। संभवतः यह किसी डॉक्टर की प्रदेश में पहली मौत है। उधर, देवास के हाटपीपल्या में भई एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इन्हे मिलाकर राज्य में 31 मौते हो चुकी है। प्रदेश के 19 जिले कोरोना की जद में हैं, जहां 441 संक्रमित हैं।

दो नए क्षेत्रों में फैला संक्रमण

गुरुवार को 22 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण का पता चला। इनमें 6 महिलाएं और 16 पुरूष है। संतनगर, पलसीकर, मल्हागंज, मोहनपुरा और चंपाबाग में भी मरीज मिले है। टाट-पट्टी बाखल में फिर 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

15 जिलों में 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित

कोरोना के संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकट अब इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किये हैं। इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबलपुर में कचिया पाथ गोल बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, सुहागी सरस्वती कॉलोनी, अंधेरदेव, शंकर नगर, मौलाना की गली कोतवाली, रामपुर तथा पंचशील नगर को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये।

ग्वालियर में ढोली बुआ का पुल, चेतकपुरी, विजय नगर, आमखो, नाका चंद्रवंदनी, सत्यदेव नगर और बीएसएफ कॉलोनी टेकनपुर को कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। खरगोन में धारगाँव, असनगाँव, बड़गाँव, साकार नगर केजीएन और वार्ड नम्बर-11 कसरावद में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाये जाने के कारण इन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो