scriptGAME PLAN : विराट का इशारा, दीवाने फैंस ने जोर से किया चीयर और तीन बॉल में दनादन गिर गए 3 विकेट | ind vs ban : bangladesh team out on 150 after virat kohli game plan | Patrika News

GAME PLAN : विराट का इशारा, दीवाने फैंस ने जोर से किया चीयर और तीन बॉल में दनादन गिर गए 3 विकेट

locationइंदौरPublished: Nov 15, 2019 11:35:04 am

कोहली के गेम प्लान में फंस गया बांग्लादेश
एक दिन पहले पिच को बल्लेबाजी के लिए मुफीद का दिया था बयान
बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतते ही ले ली बैटिंग

GAME PLAN : विराट का इशारा, दीवाने फैंस ने जोर से किया चीयर और तीन बॉल में दनादन गिर गए 3 विकेट

GAME PLAN : विराट का इशारा, दीवाने फैंस ने जोर से किया चीयर और तीन बॉल में दनादन गिर गए 3 विकेट

इंदौर. भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम की बुरी गत के पीछे बड़ा कारण विराट कोहली का गेम प्लान है। इसमें बांग्लादेश टीम ऐसी उलझी कि पहले दिन ही हार के दर्शन होने लग गए। टॉस जीतने के बाद हड़बड़ी में बल्लेबाजी लेने के फैसले ने ही बांग्ला टीम की लुटिया डुबो दी। मैच पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए विराट ने एक दिन पहले ही अपनी चाल चल मीडिया में बयान दिया कि होलकर के विकेट से बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है, यहां हमारा जीत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है।
must read : कोहली 0 पर आऊट, फैंस 500 का टिकट 400 में बेचकर जाने लगे घर, देखें VIDEO

कोहली के इस बयान के आधार पर मेहमान टीम ने आंकलन किया कि भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के मूड में है, जबकि वास्तविकता यह है कि जिस लाल मिट्टी के पिच पर पहला मैच खेला जा रहा है, उसका मिजाज शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मुफीद होता है। कोहली के माइंड गेम में उलझ कर विरोधी कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतते ही बल्ला थाम लिया। उधर, तेज गेंदबाजों को मदद देती पिच पर ईशांत, उमेश और शामी के आगे बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बची कसर अश्विन ने पूरी।
GAME PLAN : विराट का इशारा, दीवाने फैंस ने जोर से किया चीयर और तीन बॉल में दनादन गिर गए 3 विकेट
लोगों को चीयर करने का किया इशारा

पारी के 50वें ओवर के बाद कोहली ने दूसरी चाल चलते हुए विकेट गिरने की गति धीमी पड़ते देख स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को शोर (चीयर) करने का इशारा किया गया। इंदौर की दीवानी जनता भी उनके साथ हो ली और कोहली.. कोहली.. इंडिया… इंडिया के नारों से स्टेडियम गूंजने लगा। इस जोश ने बांग्लादेशियों के होश उड़ा दिए। 53वें ओवर की आखिरी दो गेंद और 54वें ओवर की पहली गेंद (लगातार तीन गेंद) पर तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौटे और 150 रनों पर पूरी टीम सिमट गई।
GAME PLAN : विराट का इशारा, दीवाने फैंस ने जोर से किया चीयर और तीन बॉल में दनादन गिर गए 3 विकेट
पुजारा के कान में कुछ कहा

बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका लगने के बाद कोहली ने पुजारा के कान में कुछ फुसफुसाया और धैयपूर्वक बल्लेबाजी करने वाले पुजारा मैदान पर उतरकर आतिशी तेवर दिखाने लगे। इसके बाद टीम इंडिया ने और कोई विकेट खोए बिना खेल खत्म किया। अब प्लान 350-400 रन बोर्ड पर टांग कर आखिरी के कुछ ओवरों में बांग्लादेश को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाना है। तीसरे दिन लाल मिट्टी का पिच स्पिनरों के पक्ष में होगा। तब कोहली के तरकश में मौजूद आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे तीर बांग्लादेश को समेट कर कोलकाता के लिए रवानगी की तैयारी कराएंगे। कोहली को इस मैच से ज्यादा चिंता कोलकाता में पिंक बॉल से होने वाले डे नाइट टेस्ट की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो