scriptVIDEO : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के 44 पर गिरे 4 विकेट, मंडराया हार का खतरा, लोग मनाने लगे जश्न | ind vs ban first test indore 3rd day live updates | Patrika News

VIDEO : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के 44 पर गिरे 4 विकेट, मंडराया हार का खतरा, लोग मनाने लगे जश्न

locationइंदौरPublished: Nov 16, 2019 11:13:36 am

भारत-बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन है।

VIDEO : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के 44 पर गिरे 4 विकेट, मंडराया हार का खतरा, लोग मनाने लगे जश्न

VIDEO : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के 44 पर गिरे 4 विकेट, मंडराया हार का खतरा, लोग मनाने लगे जश्न

इंदौर. भारत-बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन है। भारत ने शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 493 रन बना लिए थे। शनिवार को भारत ने पारी की घोषणा करते हुए बांग्लादेश को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज इमरूल कायस को 6 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। इशांत शर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने। शादमन इस्लाम को 6 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी ने कप्तान मोमिनुल हक को 7 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद शमी ने मोहम्मद मिथुन को भी मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने 18 रन बनाए। बांग्लादेश अभी भी भारत से 295 रन पीछे है। उसे यह लीड उतारकर भारत को टारगेट देना है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है। अभी बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं।
मयंक अग्रवाल ने बनाया था दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल ने 243 रन की पारी खेलकर इंदौर के लिए भी नया इतिहास बना दिया। होलकर स्टेडियम में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले अक्टूबर 2016 में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में विराट कोहली ने 211 रन की पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग ने यहां एक दिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद २१९ रन बनाए थे। मयंक दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने। उन्होंने इस मामले में वीनू मांकड और वसीम जाफर की बराबरी की। वीरेंद्र सहवाग 6 दोहरे शतकों के साथ पहले क्रम पर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो