scriptIND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस | ind vs bangladesh test match indore both team will practice | Patrika News

IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस

locationइंदौरPublished: Nov 12, 2019 10:30:54 am

भारत-बांग्लादेश टेस्ट 14 से
सुबह बांग्लादेश और दोपहर में विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया तीन-तीन घंटे करेगी अभ्यास
सेंट्रल जोन के चीफ पिच क्यूरेटर तापोश चटर्जी भी इंदौर आए
बिना आई कार्ड कोई भी नहीं कर सकेगा स्टेडियम में प्रवेश

IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस

IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस

इंदौर. भारत-बांग्लादेश के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए दोनों टीमें सोमवार को इंदौर पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को होटल रेडिसन और बांग्लादेश के खिलाडिय़ों को मेरिएट होटल में ठहराया गया।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
दोपहर करीब 12.30 बजे बांग्लादेश की पूरी टीम और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी व कोच रवि शास्त्री एक ही विमान से आए। टीम इंडिया के कप्तान विरोट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी अलग-अलग स्थान से आने के चलते अन्य फ्लाइट से यहां पहुंचे।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने के बाद अब टेस्ट की टक्कर के लिए दोनों ही टीम मंगलवार और बुधवार को होलकर स्टेडियम पर अभ्यास सत्र के दौरान पसीना बहाएंगी। बांग्लादेश की टीम सुबह करीब 10.00 बजे से पै्रक्टिस करेगी, जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ी दोपहर 2.00 बजे से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
लाल मिट्टी के पिच पर पहली बार इंटरनेशनल मैच

पांच दिवसीय मुकाबला होलकर स्टेडियम में बने लाल मिट्टी के पिच पर खेला जाएगा। यह पिच 2016 में ही बना लिया था, लेकिन पहली बार इस पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। हालांकि रणजी ट्रॉफी के दो फाइनल मुकाबले सहित घरेलू क्रिकेट के कई मैच इस पर खेले जा चुके हैं।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया, यह स्पोर्टिंग विकेट है और गेंदबाज व बल्लेबाजों को समान मदद करेगा। मैच के महत्व को देखते हुए सेंट्रल जोन पिच क्यूरेटर कमेटी के प्रमुख तापोश चटर्जी भी इंदौर आए हैं। चौहान ने बताया, मैदान और पिच तैयार करने में करीब 40 लोगों की टीम जुटी हुई है। यदि बारिश की आशंका होगी, तो कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
खिलाडिय़ों के आते ही बढ़ाई सुरक्षा

अयोध्या फैसले के चलते 9 नवंबर से ही स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन सोमवार को खिलाडिय़ों के शहर में आने के बाद व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। एमपीसीए के कर्मचारियों के अलावा वहां काम कर रहे मजदूरों के भी कार्ड जारी किए हैं, जिन्हें दिखाए बिना किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोमवार को पुलिस विभाग के आला अफसरों ने प्रैक्टिस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल भी की। कहां किस कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी, तय कर दिया है।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
अब तक होलकर पर नहीं हारा भारत

इंदौर का होलकर स्टेडियम टीम इंडिया का लकी मैदान है। 2006 में यहां पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। यहां अब तक खेले गए पांच एक दिवसीय, एक टेस्ट और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने एक भी हार का सामना नहीं किया है। वनडे में दो बार इंग्लैंड, एक-एक बार वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को भारत ने चार दिन में ही हरा दिया था। टी-20 में श्रीलंका को मात दी थी। जनवरी 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच भी यहां खेला जाना है।
IND VS BAN : आज से इंदौर के होलकर मैदान पर पसीना बहाएंगे क्रिकेट सितारे, चीयर करने पहुंचे फैंस
दोनों टीमें

भारत : विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, शुभम गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक, अबु जायद, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन, इमरुल काएस, लिटन दास, महमूदुल्ला, मेहदे हसन, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन, मुश्फिकर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, नईम हसन, सैफ हसन, शादमन इस्लाम, तइजुल इस्लाम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो