scriptIndaur gaurav Divas | 7 दिवसीय कार्यक्रम, युवाओं और बच्चों को करेंगे प्रेरित | Patrika News

7 दिवसीय कार्यक्रम, युवाओं और बच्चों को करेंगे प्रेरित

locationइंदौरPublished: May 24, 2023 07:49:07 pm

इंदौर-सोलर सिटी, स्टार्टअप उद्यमिता और क्लीन-ग्रीन शहर से निखरेगा गौरव

7 दिवसीय कार्यक्रम, युवाओं और बच्चों को करेंगे प्रेरित
इंदौर. शहर का गौरव दिवस लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जन्म तिथि 31 मई को मनेगा। प्रशासन ने 7 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। इस बार ट्रेंङ्क्षडग इंदौर पर फोकस करते हुए शहर के युवाओं को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा, जिससे वे शहर की प्रोग्रेस की दिशा से अवगत होंगे।
सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 25 मई से होगी। पहले दिन पानी और पर्यावरण जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। वार्ड में 100त्न वाटर हार्वेस्टिंग जैसे अभियान चलाए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के अनुसार खेलकूद, महिला सशक्तिकरण, स्टार्टअप प्रोग्रेस व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आखिरी दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें नामी कलाकार शामिल होंगे।
सात दिनों के कार्यक्रम
25 मई: वार्ड जलसभा, बच्चों का जल मार्च व परंपरागत जल स्रोतों का सफाई अभियान।
26 मई: स्वदेशी खेल, मलखंब, गुल्ली-डंडा, सितोलिया, कंचा व खो-खो जैसे खेलों का खेलकुभ।
27 मई: महिला सशक्तिकरण। स्व सहायता समूह, महिला संगठनों स्ट्रीट फूड फेस्टिवल आदि।
28 मई: कला, साहित्य व संगीत। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, बैंड ग्रुप के देशभक्ति आयोजन, विचार गोष्ठी आदि।
29 मई: प्रमुख बाजारों में सोलर सिटी, गोष्ठी व रक्तादान शिविर।
30 मई: स्टार्टअप उद्यमियों की मल्टीसेक्टोरियल प्रदर्शनी, ड्रीम सिटी पर संगोष्ठी व यूथ वर्कशाप।
31 मई: गौरव दिवस मुख्य कार्यक्रम, इंदौर गौरव सम्मान, दीपपर्व समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.