scriptMP Municipal Corporation Election 2022: बागी बाहर, निर्दलीयों ने बढ़ाई मुश्किल | Independents will spoil the game of rebel BJP-Congress in Indore | Patrika News

MP Municipal Corporation Election 2022: बागी बाहर, निर्दलीयों ने बढ़ाई मुश्किल

locationइंदौरPublished: Jun 25, 2022 02:42:11 am

Submitted by:

shatrughan gupta

विधानसभा-5, विधानसभा-1 व 4 में अन्य दल-निर्दलीय बढ़ाएंगे मुश्किल।

MP Municipal Corporation Election 2022: बागी बाहर, निर्दलीयों ने बढ़ाई मुश्किल

MP Municipal Corporation Election 2022: बागी बाहर, निर्दलीयों ने बढ़ाई मुश्किल

इंदौर . नामांकन पत्र वापसी के बाद अब नगर निगम चुनाव (Madhya Pradesh Municipal Corporation Election 2022) को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। दोनों दलों के 200 से ज्यादा बागियों को वरिष्ठों की समझाइश के बाद अब मैदान में अधिकृत उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इसके अलावा 171 निर्दलीय व अन्य दलों के उम्मीदवार अनेक वार्ड में मुकाबले को रोचक बना रहे हंैं। कहीं आप के उम्मीदवार ने चिंता बढ़ा दी है तो कहीं बहुजन समाज पार्टी व अन्य दल सक्रिय हंै। भाजपा-कांग्रेस से बागी होकर निर्दल चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने दोनों दलों की प्लाॅनिंग फेल कर दी है।
मतदाता संख्या में सबसे बड़े वार्ड-79 सुखनिवास में सीधी टक्कर होगी

मतदाता संख्या में सबसे बड़े वार्ड-79 सुखनिवास में सीधी टक्कर होगी, यानी 35 हजार मतदाता दो में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। सबसे छोटे वार्ड-52 मूसाखेड़ी में 14011 मतदाता पांच उम्मीदवारों में से अपने नेता का चुनाव करेंगे। 20 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें सीधी टक्कर होगी। जबकि 18 वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा। शहर के खास वार्ड-54 रेसीडेंसी, जहां शहर के अफसर भी रहते हैं, में सबसे ज्यादा 10 उम्मीदवारों के बीच संघर्ष होगा। यहां 26 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। दलगत प्रत्याशी के अलावा निर्दलीयों से मुकाबले के लिए राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं।
तीन क्षेत्रों में खासी चुनौती
विधानसभा क्षेत्रों को देखें तो एक में तीन वार्ड में ही सीधा मुकाबला होगा। सिरपुर, चंदननगर, जूना रिसाला, अशोकनगर जैसे वार्ड में उम्मीदवारों की संख्या 6 से ज्यादा है। दो नंबर में दो ही वार्ड ऐसे हैं, जहां 6 प्रत्याशी हैं। शेष में संख्या 2 से 4 है। क्षेत्र तीन के वार्ड 7 जनता कॉलोनी में 7 प्रत्याशी हैं। विधानसभा 4 के पांच वार्ड में सीधी टककर होगी। बहुचर्चित वार्ड 66 शहीद हेमू कॉलानी में 23 में से अब 7 उम्मीदवार बचे हैं। इसी तरह यदि राउ की स्थिति देखेंगे तो यहां के 7 वार्ड में 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
क्षेत्रवार उम्मीदवारों की संख्या

विधानसभा वार्ड उम्मीदवार
क्षेत्र -1 14 55
क्षेत्र -2 16 60
क्षेत्र-3 10 35
क्षेत्र – 4 13 47
क्षेत्र – 5 18 96
राऊ 7 17
सांवेर 4 14
देपालपुर 3 17

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो