इंदौरPublished: Sep 10, 2023 01:17:04 pm
Ashtha Awasthi
-24 सितंबर को इंदौर में होगा मैच, एक घंटे में गैलरी के सभी टिकट बुक
-भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के 15500 टिकट बिके
-होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार
इंदौर। 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के लिए शनिवार शाम तक 15500 टिकट बिक गए। गैलरी के टिकट तो एक घंटे में ही बिक गए, लेकिन पैवेलियन के टिकट शाम तक बिकते रहे। इनसाइडर इन और पेटीएम पर टिकटों की बिक्री शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी। पैवेलियन के महंगे टिकट भी खरीदने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने देर नहीं की और 1 से डेढ़ घंटे बाद ही गैलरी के सारे टिकट बिकने की जानकारी वेबसाइट पर दी जा रही थी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में बैठक क्षमता लगभग 27 हजार है, सामान्य टिकटों की बिक्री के लिए लगभग 16-17 हजार टिकट ही रखे जाते हैं।