scriptIndia-South Africa match ticket booking site crashes | भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट बुकिंग साइट क्रेश | Patrika News

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट बुकिंग साइट क्रेश

locationइंदौरPublished: Sep 22, 2022 04:33:26 pm

Submitted by:

sachin trivedi

इंदौर में होने वाले मैच के लिए आज शाम तक होना है बुकिंग

patrika
patrika

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को होने वाले टी-20 मैच के टिकट की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन मध्यप्रदेश क्रिके्रट एसोसिएशन से निर्धारित पोर्टल, ऐप और प्लेटफॉर्म पर टिकट खरीदने वालों को निराशा हाथ लगी। सुबह से ही बुकिंग के दौरान ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसकों को साइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करने के दौरान ऑप्शन ब्लॉक मिला। ज्यादा दबाव के चलते साइट और प्लेटफॉर्म का सर्वर धीमी गति से चला, जिसके चलते समय पर बुकिंग नहीं हुई। हालांकि एमपीसीए की ओर से प्रशंसकों को निर्धारित अवधि में उपलब्ध टिकट प्रक्रिया अनुसार बुक करने और खरीदने संबंधी लिंक और टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुझाए गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.