scriptIND VS SL T20 : रात 9 बजे बाद ‘ओस’ दिखाएगी ‘कमाल’, पहले बल्लेबाजी ही रहेगी फायदेमंद, इनमें से चुने जाएंगे अंतिम-11 | india vs srilanka t20 match preparation in indore latest news | Patrika News

IND VS SL T20 : रात 9 बजे बाद ‘ओस’ दिखाएगी ‘कमाल’, पहले बल्लेबाजी ही रहेगी फायदेमंद, इनमें से चुने जाएंगे अंतिम-11

locationइंदौरPublished: Jan 07, 2020 12:42:58 pm

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, पहला मैच बारिश के चलते हो गया था रद्द
इंदौर के लकी मैदान होलकर स्टेडियम पर जीत से साल का आगाज चाहेगी टीम इंडिया
शाम सात बजे से होगा मुकाबला, पांच बजे से स्टेडियम में दर्शकों को मिलेगा प्रवेश

IND VS SL T20 : रात 9 बजे बाद ‘ओस’ दिखाएगी ‘कमाल’, पहले बल्लेबाजी ही रहेगी फायदेमंद, इनमें से चुने जाएंगे अंतिम-11

IND VS SL T20 : रात 9 बजे बाद ‘ओस’ दिखाएगी ‘कमाल’, पहले बल्लेबाजी ही रहेगी फायदेमंद, इनमें से चुने जाएंगे अंतिम-11

इंदौर. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस स्टेडियम में एक भी मुकाबला नहीं हारी टीम इंडिया अपने लकी मैदान में जीत के साथ वर्ष का आगाज करना चाहेगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में रविवार को था, जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। मौसम विभाग की माने तो इंदौर के क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबर है, यहां मंगलवार को बारिश की कोई आशंका नहीं है। शाम सात बजे से शुरू होने वाले मैच में रात ९ बजे बाद ओस जरूर गिरेगी।
मौसम को देखते हुए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ फायदा मिल सकता है। सोमवार शाम को विशेष विमान से दोनों टीम इंदौर पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बसों से होटल पहुंचाया गया। मंगलवार को शाम पांच बजे से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। रात करीब 10.30 बजे मैच खत्म होने की उम्मीद है। मैच को लेकर स्टेडियम सहित आसपास सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
IND VS SL T20 : रात 9 बजे बाद ‘ओस’ दिखाएगी ‘कमाल’, पहले बल्लेबाजी ही रहेगी फायदेमंद, इनमें से चुने जाएंगे अंतिम-11
होलकर पर कभी नहीं हारा भारत

इंदौर के होलकर स्टेडियम के तैयार होने के बाद यहां पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2006 में खेला गया था। उसके बाद से यहां कई वनडे, दो टेस्ट और एक टी-20 सहित करीब एक दर्जन आइपीएल व घरेलू क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं। खास बात यह है कई रिकॉड्र्स का गवाह रहे होलकर स्टेडियम पर अब तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। यहां दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने एक मैच में चार दिन और दूसरे में तीसरे दिन ही जीत हासल कर ली थी। इस मैच में भी भारतीय टीम का पलड़ा काफी मजबूत माना जा रहा है।
टॉस होगा बॉस

इस मैच में टॉस का काफी महत्व होगा। सर्द मौसम और ओस के चलते बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रात 9 बजे बाद ओस के चलते गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करना कुछ मुश्किल होगा। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। चीफ पिच क्यूरेंटर समंदर सिंह चौहान ने कहा, हर बार की तरह स्पोर्टिंग विकेट बनाया गया है। हमारी कोशिश है कि पूरे 40 ओवर पिच एक जैसा व्यवहार करे। ओस का असर कम करने के लिए पिछले तीन दिन से घांस पर एंटी ड्यू केमिकल का इस्तमाल किया जा रहा है।
IND VS SL T20 : रात 9 बजे बाद ‘ओस’ दिखाएगी ‘कमाल’, पहले बल्लेबाजी ही रहेगी फायदेमंद, इनमें से चुने जाएंगे अंतिम-11
तिलक लगाकर खिलाडिय़ों का स्वागत

सोमवार दोपहर करीब 4.30 बजे दोनों टीमे विशेष विमान से इंदौर आईं। पहले टीमें दोपहर 2.30 बजे आने वाली थी, लेकिन विलंब के चलते 4.30 बजे पहुंंंची। भारतीय टीम होटल रेडिसन में ठहरी जबकि श्रीलंकाई टीम होटल मेरिएट में। मैच से एक दिन पहले अभ्यास नहीं करने के कारण मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी शाम करीब ४ बजे होलकर स्टेडियम पहुंच जाएंगे। वार्म अप के साथ कुछ देर अभ्यास होगा। खिलाडिय़ों का होटल में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों को देखने के लिए होटल पर कई लोग पहुंचे थे।
इंदौर के मेनन होंगे थर्ड अंपायर

मुकाबले के दौरान फिल्ड अंपायरिंग अनिल चौधरी और सी. शमशुद्दीन करेंगे। जबकि थर्ड अंपायर इंदौर के ही नितिन मेनन रहेंगे। शहर के अंतररष्ट्रीय अंपायर नितिन नवंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में हुए टेस्ट मैच में भी चौथे अंपायर थे। मैच रैफरी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड बून होंगे। सोमवार को बून सहित अंपायरों ने पिच और मैदान का निरीक्षण किया। चौथे अंपायर वीरेंद्र शर्मा होंगे। इसी तरह मैच के ऑफिशियल स्कोरर डीएस भदौरिया और इंदौर के सुमित भाटी होंगे। डकवर्थ लुइस मैनेजर अमित पारखे तथा मीडिया बॉक्स स्कोरर मयंक थनवार व दत्ता वराट होंगे।
इनमें से चुनी जाएंगे अंतिम 11

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, संजू सेमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वानिंदू हसारंगा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, अविशका फर्नांडो, दानुशका गुनाथिलका, लाहिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्सा, कासुन राजीथा, लक्षण संदाकन, दासुन शनाका, इसुरु उडाना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो