इंदौरPublished: Nov 20, 2022 12:41:08 pm
Ashtha Awasthi
हाल ही में अमरीका की कंपनी वेटरनॉट ने स्वाहा के साथ एमओयू किया है....
इंदौर। स्वच्छता के मामले में लगातार 6 बार देश में नंबर वन रहने वाला इंदौर दुनिया को सफाई की सीख दे रहा है, लेकिन यहां से शुरू हुआ एक स्टार्टअप भी सफाई के लिए दुनिया के लिए बड़ी मिसाल बना हुआ है। आइआटी इंदौर के पासआउट स्टूडेंट्स का स्टार्टअप 'स्वाहा' आज देशभर के कई बड़े संस्थानों के साथ मिलकर कचरा निपटान के साथ ही अमरीका सहित कई अन्य देशों को भी वेस्ट मैनेजमेंट का गुर सीखा रहा है। आइआइटीयंस ने जब कचरे से जुड़े आइडिया को स्टार्टअप के तौर पर चुना, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह देश के सफलतम स्टार्टअप्स में से एक होगा। हाल ही में अमरीका की कंपनी वेटरनॉट ने स्वाहा के साथ एमओयू किया है।