scriptत्यौहारों को लेकर उत्पन्न मत भिन्नता को समाप्त करने के लिए हुआ विचार मंथन | indore | Patrika News

त्यौहारों को लेकर उत्पन्न मत भिन्नता को समाप्त करने के लिए हुआ विचार मंथन

locationइंदौरPublished: Apr 21, 2019 07:43:35 pm

– 11 सूत्रीय मांग पर बनी सहमति को लेकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन, चुनाव में मतदान को लेकर ली शपथ

pandit

त्यौहारों को लेकर उत्पन्न मत भिन्नता को समाप्त करने के लिए हुआ विचार मंथन

इंदौर। त्यौहारों को लेकर उत्पन्न मत भिन्नता को समाप्त करने को लेकर ब्राह्मण महासंगम में विचार मंथन हुआ। ११ सूत्रीय मांग पर सहमति बनाकर अब उसको लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगे। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
खालसा स्टेडियम में रविवार को ब्राह्मण महासंगम हुआ। श्री परशुराम सेना द्वारा आयोजित संगम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई। इसमें पुजारियों के मानदेय ३ हजार रुपए से बढ़ाने की मांग उठी। बड़ी संख्या में सर्व ब्राह्मण समाज के लोग शाीमल हुए और त्यौहारों व तिथि को लेकर उत्पन्न मत भिन्नता को समाप्त करने को लेकर विचार मंथन हुआ। ११ सूत्रीय मांगो पर सहमति बनी। इन मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। नया ब्राह्मण केलेंडर तैयार किया जाएगा। महासंगम में विष्णु प्रसाद शुक्ला, प्रकाश व्यास, रामचंद्र शर्मा, महेश पुजारी, दिनेश गुरुजी, छोटू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, आनंद पुरोहित, अशोक चतुर्वेदी सहित कई लोगों ने अपनी बात मंच से रखी। उज्जैन के महाकाल मंदिर के महेश पुजारी व रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश व्यास, योगेंद्र महंत सहित अनेक विद्वान शामिल हुए। इस अवसर पर उत् कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया। विधायक संजय शुक्ला ने मंच से हर संभव मदद की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अनूप शुक्ला व आभार महासचिव दीपक शर्मा ने माना। एलईडी स्क्रीन से परशुरामजी के जीवन चरित्र एवं विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के कार्यों का जीवंत प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम स्थल पर महान आचार्य चाणक्य की विशाल प्रतिमा समाजजन के आकर्षण का केंद्र रही । इस अवसर पर ब्राम्हण आयोग के गठन का प्रस्ताव एवं श्री परशुराम केलेंडर का प्रकाशन भी करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सामूहिक भोज में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो