scriptIndore Aasra Disabled Welfare Society Deepak Fadnavis Story | ऐसा हुआ लगाव कि नौकरी तक छोड़ दी, 30 बच्चों को पाल रहे दीपक फडणवीस | Patrika News

ऐसा हुआ लगाव कि नौकरी तक छोड़ दी, 30 बच्चों को पाल रहे दीपक फडणवीस

locationइंदौरPublished: May 26, 2023 08:10:20 am

Submitted by:

deepak deewan

इन बच्चों को संभालना बेहद कठिन काम है क्योंकि समय के साथ उनका दिमाग विकसित ही नहीं हो पाया। कई बच्चे को कुछ भी नहीं समझ पाते पर फिर भी दीपक फडणवीस जरा भी नहीं झल्लाते।

divyang_indore.png

इंदौर। इन बच्चों को संभालना बेहद कठिन काम है क्योंकि समय के साथ उनका दिमाग विकसित ही नहीं हो पाया। कई बच्चे को कुछ भी नहीं समझ पाते पर फिर भी दीपक फडणवीस जरा भी नहीं झल्लाते। उन्होंने ऐसे अनेक बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए अपना अच्छा भला कैरियर तक कुर्बान कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.