इंदौरPublished: May 26, 2023 08:10:20 am
deepak deewan
इन बच्चों को संभालना बेहद कठिन काम है क्योंकि समय के साथ उनका दिमाग विकसित ही नहीं हो पाया। कई बच्चे को कुछ भी नहीं समझ पाते पर फिर भी दीपक फडणवीस जरा भी नहीं झल्लाते।
इंदौर। इन बच्चों को संभालना बेहद कठिन काम है क्योंकि समय के साथ उनका दिमाग विकसित ही नहीं हो पाया। कई बच्चे को कुछ भी नहीं समझ पाते पर फिर भी दीपक फडणवीस जरा भी नहीं झल्लाते। उन्होंने ऐसे अनेक बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए अपना अच्छा भला कैरियर तक कुर्बान कर दिया।