script99 रुपए में एयरपोर्ट से शहर के बीच पहुंचाएगी एसी बस | indore airport provide ac bus | Patrika News

99 रुपए में एयरपोर्ट से शहर के बीच पहुंचाएगी एसी बस

locationइंदौरPublished: Dec 04, 2018 09:23:46 pm

– निजी बस ने एयरपोर्ट प्रबंधन के समक्ष रखा प्रस्ताव, अगले माह से शुरू होगी सुविधा
 

indore airport news

99 रुपए में एयरपोर्ट से शहर के बीच पहुंचाएगी एसी बस

इंदौर। देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को अब मात्र ९९ रुपए में शहर के मध्यक्षेत्र में पहुंचने के लिए सुपर लक्जरी मिनी बस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। एयरपेार्ट प्रबंधन को समक्ष एक कंपनी द्वारा यह पहल की जा रही है। इसे लेकर एक प्रस्ताव भी रखा गया है जिसे एयरपोर्ट प्रबंधन ने मंजूर कर लिया है। फिल्हाल एयरपोर्ट प्रबंधन से यात्रियों को लेकर शहर के बीच तक पहुंचाने के लिए कंपनी के वाहन को परिवहन विभाग से जुड़ी अन्य कागजी खानापूर्ति करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी जनवरी माह तक यह सुविधा मिलने की पूरी संभावना है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को फिलहाल सिर्फ टैक्सी या कैब के जरिए ही शहर के संकरे इलाकों में जाने के लिए एकमात्र विकल्प मौजूद है। इसके अलावा एआईसीटीएसएल के द्वारा संचालित सिटी बस की सुविधा भी मौजूद है, लेकिन इसके लिए यात्रियों को पैदल चलकर एयरपोर्ट के बाहर तक जाना पड़ता था। एेसे में यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन के समय एक कंपनी ने प्रस्ताव रखा था कि वह एक एयर कंडिशनर सुविधा युक्त मिनी बस में १२ से अधिक यात्रियों को राजबाड़ा, एमजी रोड सहित अन्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि एक कंपनी द्वारा ९९ रुपए में यात्रियों को सर्वसुविधायुक्त यात्री वाहन में एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को शहर के मध्यक्षेत्र में पहुंचाने के लिए एक योजना बनाई थी। हमने उक्त योजना पर फिलहाल सहमति दे दी है लेकिन जब तक उक्त योजना को अन्य विभागों की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक इसे शुरू करने की अनुमति हमारे द्वारा भी दी जाएगी।
सिटी बस के लिए भी लगाए पोस्टर – फोटो
एयरपोर्ट पर जगह-जगह पोस्टर लगाने एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सिटी बसों का टाइम टेबल भी चस्पा किया गया है। एयरपोर्ट पर आने वाले स्थानीय यात्रियों सहित विदेशी यात्रियों को भी लोक परिवहन वाहनों की यह सुविधा उपलब्ध होने के चलते सिटी बस में यात्रा करने का आनंद उठा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो