फिर होगी कोविड से पहले जैसी स्थिति
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है, विंटर शेड्यूल में निश्चित रूप से इंदौर से संचालित होने वाली उड़ानों का आंकड़ा 80 पार पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले अगर उड़ानें शुरू होती हैं तो विंटर में कोविड से पहले की तरह 90 से अधिक उड़ानें इंदौर से ऑपरेट होने लगेगी। अभी रोज 60 से 70 उड़ानें संचालित हो रही हैं।
स्पाइसजेट की 50% उड़ानों पर 8 हफ्ते के लिए लगी रोक
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 50 फीसदी उड़ानों पर पाबंदी लगा दी। डीजीसीए ने स्पाइसजेट को उसके विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस के जवाब के बाद स्पाइसजेट की उड़ानों को आठ सप्ताह के लिए 50 फीसदी तक सीमित कर दिया गया है। हाल में किसी एयरलाइन के खिलाफ यह संभवत: सबसे सख्त कार्रवाई है।
स्पाइसजेट के विमानों में 18 दिन में तकनीकी खराबी की आठ घटनाएं दर्ज की गई थीं। डीजीसीए ने कहा है कि सुरक्षित परिवहन सेवा के निर्वाह के लिए स्पाइसजेट की गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या आठ हफ्तों तक 50 फीसदी सदी पर सीमित रहेंगी। इसी महीने के पहले सप्ताह में दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डाइवर्ट करना पड़ा था। इससे दो दिन पहले गुजरात के कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की ऊपरी विंडशील्ड में क्रेक आया था। विमान की लैंडिंग करानी पड़ी थी। अन्य घटनाएं डोर वॉर्निंग, पक्षी टकराने, इंजन से ऑयल लीकेज आदि से संबंधित थीं। एयरलाइन को छह जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
कंपनी बोली, कोई असर नहीं पड़ेगा
स्पाइसजेट ने कहा कि हमें डीजीसीए का आदेश मिल गया है। हम इसी के अनुसार काम करेंगे। मौसम के कारण स्पाइसजेट ने अन्य एयरलाइनों की तरह अपनी उड़ानों में पहले से कटौती कर रखी है। इसलिए 50% पाबंदी का हमारी उड़ानों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आने वाले दिनों में हमारी उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।